Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को - Business Mantra

Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को


Business Tips in Hindi : सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

Follow these 7 things for success |  What to do for success


हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा में आपका स्वागत है. बिजनेस में सफलता Business Tips के लिए कुछ खास बातें बताने जा रही हूं. जिन्हें स्टीव जॉब्स ने अपनी सफलता के अनुभव के आधार पर कहा है.

स्टीव जॉब्स एप्पल के फाउंडर थे. वे बहुत बड़े अविष्कारक और प्रवर्तक थे. उन्होंने अपने काम को महत्व दिया. वे जब तक जिए केवल काम ही करते रहे. अपनी मृत्यु से 6 सप्ताह पहले तक उन्होंने काम किया. उन्होंने अपने जीवन में कुछ अकाट्य बातें कही जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.



business tips in hindi स्टीव जॉब्स के अनुसार आप निर्धारित करें की आप क्या करना चाहते है -

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success

सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप अपने दिल और अंतर्मन पर अमल करने का साहस करें. किसी तरह उन्हें पहले से ही पता होता है की आप सही में क्या बनना चाहते है. बाकी हर चीज गौण है. आपके अन्दर लक्ष्य पहले से ही निश्चित होता है इसलिए वहीं करिए जो आप करना चाहते हैं और यदि वह कार्य आपको नही मिला है तो उसे ढुंढ़ते रहिये और जिस दिन वो आपको मिल जाएगा तो आप स्वयं जान जाएंगे की आपको क्या करना है.


Read this :-

business tips in hindi स्टीव जॉब्स के अनुसार हमेशा लीक से हटकर चले -

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

जब कोई सबके साथ नही चलता है हमारे मन की बात नही करता तो हम तुरंत कह देते है यह तो पागल है. इसे छोड़ो और अपना काम करो. लेकिन स्टीव जॉब्स इसे साधारण नही मानते है. उनका कहना है, वास्तव में उसमें कुछ असाधारण है तभी तो वो दूसरों से अलग सोच रहा है. उसकी बातों पर गौर करें. कुछ न कुछ तो है जो आपके लिए मूल्यवान हो सकता है. क्योंकि ऐसे लोग नियमों की परवाह नही करते हैं. उन्हें अपने सम्मान या अहंकार की भी परवाह नही होती है. नियमों को बदलने की क्षमता रखते हैं. आज वे अकेले है इसलिए पागल कहे जाते है. जब दुनिया उनके पीछे होगी, तब वे बुद्धिमान कहे जायेंगे.



business tips in hindiस्टीव जॉब्स के अनुसार जब कोई साथ न दें, अकेले चलिए -

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को


आपको यदि जीतना है, सफल होना है तो अकेले ही चलना होगा. आज तक दुनिया में जिसने भी सफलता पाई है अकेले ही चले है. आप किसका इन्तजार कर रहे है? आपको जिताने के लिए कोई नही आएगा. आपको खुद जीतना होगा. जिंदगी केवल समय काटने के लिए नही है बल्कि जिन्दादिली के साथ जीने के लिए है.


See this videos :-


business tips in hindi स्टीव जॉब्स के अनुसार कभी अपने सपने या लक्ष्य से समझौता न करों -

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

उनका कहना था, समझोता एक इंजेक्शन की भांति है जो सहायक भी हो सकता है और तकलीफदेह भी. यदि हार मानकर समझौता कर लिया तो फिर आपकी क्या कीमत रह जायेगी? आप किस लिए है? क्या समझौता करने के लिए. यह काम तो कोई भी कर सकता है. अतः आप में और औरों में क्या अंतर हुआ. मेरी सलाह है अपनी अंतरात्मा की आवाज के विपरीत किसी भी अन्य बात पर समझोता मत करों और हमेशा बदलाव की सोच रखो.

business tips in hindi स्टीव जॉब्स का मूल मंत्र था, दूसरों से अलग सोचों

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

यह कितना छोटा सा शब्द लेकिन कितनी गहराई लिये हुए है. इसी शब्द के भरोसे उन्होंने उद्योगों को बदला, बिजनेस माॅडल को नई परिभाषा दी और टेक्नोलॉजी को आर्ट से जोड़ा. इस सब के पीछे क्या था? एक अलग तरह की सोच, एकला चलो की नीति और दूसरों के ढेर सारे निर्णयों को बदलते हुए अपनी आत्मा की आवाज के नक्शे कदम पर चलना.






business tips in hindi स्टीव जॉब्स के अनुसार समय के महत्व को जाने

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

जिंदगी का बीतने वाला प्रत्येक क्षण आपकी जिन्दगी से कुछ न कुछ चुराकर ले जाता है और आपको पता भी नही चलता है. अंततः एक दिन आता है जब हमें पता चलता है कि हमने जिन्दगी में कुछ किया ही नही और पूरी जिन्दगी यूं ही बीत गई. जीवन में कुछ अर्थपूर्ण करना है तो समय के महत्त्व को समझना होगा.

Read this :-


business tips in hindi स्टीव जॉब्स के अनुसार मनुष्य अपने भाग्य का विधाता स्वयं है -

business tips in hindi, mk mazumdar, स्टीव जॉब्स, business mantra, business tips
Business Tips in Hindi : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

मनुष्य चाहे तो असंभव को संभव कर सकता है. मनुष्य अपनी संकल्पशक्ति के सहारे भाग्य को भी बदल सकता है. बहुतों ने ऐसा कर दिखाया है और बहुत लोग आज कर रहे है, और आगे भी करेंगे. तुम्हारें अंदर भी वह शक्ति है इसलिए उस कार्य में लग जाइए जिसे आप करना चाहते है.



फ्रेंड्स, आपको आर्टिकल्स पसंद आया होगा. इसे लाइक करें दोस्तों को शेयर करें, सबक्राइब करना ना भूलें. ताकि आपको बिजनेस से संबंधित आर्टिकल्स मिलते रहें. फिर मुलाकात होगी अगले आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ. गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  

Web Title : Follow these 7 things for success | सफलता के लिए अपनाएं इन 7 बातों को

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।