News Website Se Paise Kaise Kamaye | न्यूज वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके |
लाॅकडाउन के समय न्यूज वेबसाइट कमाई का अच्छा जरिया बन गया है. क्योंकि घर पर बैठे लोगों द्वारा इंटरनेट पर न्यूज वेबसाइट सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. ऐसे में यदि आप न्यूज वेबसाइट शुरू करते हैं तो आने वाले दिनों में काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं
.
जिन्हें न्यूज लिखने का आइडिया है या जो आलरेडी किसी संस्थान में काम करते है. वे न्यूज वेबसाइट शुरू कर काफी कम पैसों में अपना अर्निंग सोर्स बना सकते हैं. जो पत्रकार या संपादक अपना अखबार निकालते हैं. उन्हें तो अब अपने अखबार को आॅनलाइन कर ही देना चाहिए. इससे आॅफलाइन और आॅनलाइन दोनों तरीकों से उनकी कमाई होने लगेगी.
News Website Se Paise Kaise Kamaye | न्यूज वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके |
पहले न्यूज वेबसाइट के प्लस प्वाइंट के बारे में अच्छे से जान लें. सबसे अच्छी बात यह है कि न्यूज वेबसाइट पर काम करना बड़ा आसान होता है. गूगल भी न्यूज वेबसाइट को जल्दी प्रोमोट करता है. जिसकी वजह से न्यूज वेबसाइट गूगल पर जल्दी रैंक करने लगती है.
आज के समय में न्यूज वेबसाइट के लिए अधिक भागदौड़ करना नहीं पड़ता है. घर बैठे दुनियाभर की खबरें मिल जाती है. न्यूज कहां से मिलेगी बस इस बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.
अब बात आती है. न्यूज वेबसाइट से कमाई कैसे होगी. यदि आप लगन और मेहनत से न्यूज वेबसाइट पर काम करते हैं, तो प्रति माह 50 हजार से लाख रूपयों की कमाई आसानी से कर सकते है.
News Website Se Paise Kaise Kamaye | न्यूज वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके |
- वेबसाइट पर गूगल एडसेंस का एड लगाना - न्यूज वेबसाइट पर अच्छा विजीटर होने पर एडसेंस का एड लगा कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- स्पांसरशीप - वेबसाइट पर अच्छे विजीटर होने पर न्यूज वेबसाइट के लिए स्पासरशीप मिल जाती है. इसके द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- एफिलेट मार्केटिंग - किसी भी वेबसाइट से पैसा कमाई करने के लिए अधिकतर लोग एफिलेट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं. न्यूज वेबसाइट को सबसे ज्यादा कमाई एफिलेठ मार्केटिंग द्वारा होती है. इसकी वजह है, लोग न्यूज वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ट्रस्ट करते हैं. इसलिए उनके द्वारा बताए एफिलेट प्रोडेक्ट लोग खरीद लेते हैं. .
- नेताओं के कार्यक्रम - शहर में आए दिन नेताओं के कार्यक्रम होते रहते हैं. उनके प्रोग्राम के फोटो, वीडियो, नेताओं के बयान, कमेंट आदि पब्लिश करना. नेताओं के जन्म दिन तथा अन्य खास कार्यक्रम के द्वारा अच्छा रेव्यूनू जनरेट कर सकते हैं.
- एनजीओ के कार्यक्रम - शहर में एनजीओ के कार्यक्रम होते हैं. एनजीओ को अपने प्रोग्राम को प्रोमोट करना होता है. वे अपने प्रोग्राम को प्रोमोट करने वाले वेबसाइट की तलाश में लगे रहते हैं. उन्हें प्रोमोट करने के लिए पैड स्पेश दे सकते हैं.
- धार्मिक आयोजन - शहर में चलने वाले धार्मिक आयोजन को अपनी वेबसाइट द्वारा प्रमोट कर सकते हैं. इनके बदले उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है.
- पैड आर्टिकल्स - ऐसे बहुत से लोग होते है, जिन्हें लिखने और छपने का जुनून होता है. उन्हें पैड स्पेस देकर उनके आर्टिकल्स एक्ससेप्ट कर सकते हैं.
Read this :-
- एड स्पेस - अपनी वेबसाइड पर एड स्पेस बना कर लोकल के शाॅप, सर्विस, कंस्लटेंसी आदि के एड पब्लिश कर सकते हैं.
- पैड रिव्यू - वेबसाइट पर पैड रिव्यू पब्लिश कर सकते हैं. इसे यदि आप अच्छे मैनेंज करते हैं तो काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.
- मेम्बरशीप - अपनी वेबसाइट पर मेम्बरशीप ले सकते हैं. वेबसाइट इंटरनेट पर दिखेगी, मेम्बरशीप लेने वालों को पूरी वेबसाइट दिखगी.
News Website Se Paise Kaise Kamaye | न्यूज वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके |
फेंड्स, पत्रकारिता पर हमारी पांच ई बुक्स है, स्वतंत्र पत्रकारिता, क्राइम लेखन, फिल्म रिपोर्टिंग, ग्रामीण पत्रकारिता, इवेंट पत्रकारिता का कोर्स किए बिना आप इन पुस्तक की मदद से अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे न्यूज तैयार कर सकते है.. पुस्तक के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9039829298 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
See this videos :-
फेंड्स, इस पोस्ट में न्यूज वेबसाइट से कमाई करने के 10 तरीके के बारे में बताया गया है. यहां हमने सभी तरीको को दो शब्दों में बताया है. न्यूज वेबसाइट से कमाई करने के और भी कई तरीके है, जो इस फिल्ड में उतरना चाहते हैं यह तरीके उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे. सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानना चाहते है. तो दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.
अंत में खास बात जो फेंड्स हमसे न्यूज वेबसाइट तैयार करवाएंगे उन्हें न्यूज वेबसाइट के सरकारी रजिस्ट्रेशन करवाने का मार्गदर्शन किया जाएगा, साथ ही वेबसाइट को गूगल सर्च में लाने, गूगल एडसेंस से अप्रूवेल करवाने, ट्रेंडिंग न्यूज कहां से लें, सारी जानकारी दी जाती है. जो इस फिल्ड में उतरना है जल्दी से सम्पर्क करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web - News Website Se Paise Kaise Kamaye | न्यूज वेबसाइट से पैसे कमाने के 10 तरीके
ड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. BusinessMantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें outube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़े -