महिलाएं घर से कैसे शुरू करें बुटीक का बिजनेस |
Women Business | Mahila Business | Boutique business ideas in hindi | how to start a boutique business plan
आप घरेलू महिला है और अपनी रचनात्मकता को घर बैठे बिजनेस के रूप में देना चाहते है तो महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत बुटीक का बिजनेस Boutique business ideas आपके लिए एक बेहतर कमाई का स्त्रोत साबित हो सकता है।
Boutique एक सफल बिजनेस है। बड़ों शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। Boutique Business हर वह महिला कर सकती जिसे डिजाइन, रंग, कट्स और फैशन को लेकर रूचि है।how to start a boutique business at home | घर पर कर सकती है शुरूआत –
Boutique Business आप घर से ही शुरू कर सकती है। इसके लिए बाजार में मंहगे किराए पर दुकान लेने की जरूरत नहीं, न ही इधर-उधर भागदौड़ करने की जरूरत है। यह काम घर के लिए कोने में शुरू किया जा सकता है एक स्टाइलिश बुटिक।इन्हें भी पढ़े:-
fashion boutique business plan cost | ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं –
हर किसी के दिमाग में यह बात आती है कि Boutique Business शुरू करने के लिए काफी रूपयों की जरूरत होगी यह बात सही है लेकिन में Boutique Business को कम लागत में भी शुरू कर सकती है। इसके लिए आपको 20 से 30 हजार रूपयों की जरूरत होगी।शुरू में आप एक सिलाई मशीन, एक कारीगर और कुछ कच्चे माल जैसे धागे, बटन, फंेसी लेस, बाडर््स आदि खरीद कर Boutique Business की शुरूआत कर सकती है। जैसे-जैसे काम बढ़ता जाएगा आप मटेरियलस और कारीगर बढ़ाते जाएं।
boutique business plan | दो तरह से हो सकती है शुरूआत –
Boutique Business से जुड़ी हर पहलू और बारीकियों के बारे में जानना जरूरी है। तभी आप Boutique Business को चला सकती है। इसके लिए सिर्फ कारीगरों के भरोसे काम करना बड़ा मुश्किल होता है। यदि आप कारीगरी को डिल करने में सक्षम है तो अच्छी बात है। नहीं तो आप इससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स कर लें।यदि आप छोटे पैमाने पर ही Boutique Business plan को अपनाना चाहती है तो छह माह का डिजाइनिंग, टेलरिंग का कोर्स कर लें। यदि आपका इरादा बड़े बुटिक खोलने का है तो काम की डिटेल स्टडी कर लें। इसके लिए एक साल का फैशन डिजाइनिंग व टेलरिंग कोर्स बेहतर रहेगा। कोर्स के बाद अपना बिजनेस चलाने के साथ-साथ नए दौर के डिजाइनों और फैशन पर लगातार नजर रखें। खुद को क्रिएटिव करें।
इन्हें भी पढ़े:-
how to start a boutique business plan
Boutique Business आप छोटे स्केल पर करें या बड़े स्केल पर, यह तभी सफल हो सकता है, जब आप उसमें थोड़ा सा अपना अलग अंदाज डालने की कोशिश करेगें, जिससे आपके काम को खास पहचान मिले और यहीं आपके काम की सफलता का जरिया बन सकता है।Boutique Business का मतलब सिर्फ कपड़ों की कटिंग या सिलाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कस्मर की पूरी पर्सनैलिटी को निखारने का पर्याय है। यदि आप ऐसा करने में सफल है तो आपका काम ऊंचाईयों तक पहुंच सकता है।
कपड़ों में आप कितना कुछ कर सकती है। उसकी डिजाइनिंग, स्टाइलिंग, कलर काम्बीनेशन, प्लस कारीगरी से आप साधारण कपड़े को अनूठे परिधान में ढ़ाल देना ही आपकी कलाकारी कहलाएगी।
यदि आप इस क्षेत्र में पहचान बनाना चाहती है तो इस बात का ध्यान रखें, यह आपके लिए एक चैलेजिंग होगा। यदि आप पहनने वाले के स्टाइल स्टेटमेंट को बनाकर रख सके तो वह आपका रेगुलर कस्टमर बन जाएगा।
boutique business model
* Boutique Business में सफलता के लिए और मार्केट में अपने काम की पहचान बनाने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं भी अपने कस्मर को देने की कोशिश करें।* इस क्षेत्र में टाइम का ध्यान रखें। कस्टमर को दिए गए टाइम पर डिलेवरी दें।
* इस बात का भी ध्यान रखे। सही मेजरमेंट लें। गलत मेजरमेंट लेने के बाद उसके द्वारा बताए अनुसार कपड़े की फिटिंग न मिलने पर न्यू फैशन बता कर उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर आपके बिजनेस पर ताला लग सकता है।
Boutique Business में आमदनी -
Boutique Business की इनकम आपकी क्वालिटी पर डिपेंट करती है। Boutique Business में मार्केट में कोई फिक्स रेट नहीं है। आपकी अपनी क्वालिटी के हिसाब से चार्ज कर सकती है। यदि आप शुरूआत में स्माल स्केल पर बुटिक चालू कर रही है तो प्राफिट 20-30 परसेंट मिल सकता है। जैस-जैसे आपकी डिमांड बढ़ती जाएगी आप अपने चार्ज बढ़ा सकती है। देखा गया है एक सूट की सिलाई के चार्ज की 200 रूपये तो कही 500 रूपये है।टिप्स:- मार्केट बनाने के लिए शुरू-शुरू में चार्ज कम रखें। मार्केट ब्यैलू बढ़ते जाएं वैसे-वैसे रेट बढ़ाते जाएं।
(कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)