Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra


       
          


Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra


Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra - आज के दौर में ऐसा कोई बिजनेस नहीं है जिसे महिलाएं ना कर सकें.  मैं जिन बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिसे महिलाएं घर में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकती है जिससे समय का सदुप्रयोग भी होगा और इनकम भी. यह महिलाओं से संबंधित बिजनेस है जिन्हें महिलाएं बखुबी कर सकती है.

ये ऐसे बिजनेस है जिसे महिलाएं हजार रूपए में घर से शुरू करके प्रतिदिन अच्छी इनकम कर सकती है. आइए जानते है हजार रूपए में शुरू किए जाने वाला बिजनेस समोसा बिजनेस के बारे में.

गर्मागर्म समोसे की डिमांड Hot samosa demand

गर्मागर्म समोसे की डिमांड हमेशा रहती है. यह सुबह शाम कभी भी खाया जाने वाला आयटम है. लोग इसे चलते फिरते खाते है. भूख लगी और समाने गर्मागर्म समोसे दिख जाए तो लोग तुरंत खरीद कर खाने लगते है. मार्केट आने पर महिलाएं, स्कूल, काॅलेज से आते जाते स्टुडेंट भी भूख लगने पर समोसा खाना पसंद करते है.
आप ने अपने शहर में देखा होगा कि लोग किसी खास जगह पर किसी खास दुकान से समोसा खाना पसंद करते है क्योंकि उसके यहां मिलने वाले समोसे अन्य दुकानों की तुलना में अधिक स्वादिष्ट होते है.

यदि आपको समोसा बनानी आती है तो बहुत अच्छी बात है. आपके द्वारा तैयार समोसे में कुछ अलग स्वाद है तो यह सोने-पे-सुहागा वाली बात होगी.

ऑनलाइन समोसा बिजनेस  Online samosa business

समोसे का बिजनेस आप कई तरह से कर सकती है. सबसे पहला तरीका है आप ऑनलाइन समोसा ऑर्डर पर तैयार करके सप्लाई दे सकती है. इसके लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी.

दूसरा तरीका है आप मार्केट में स्टाॅल लगाकर गर्मागम समोसे बेच सकती है.

तीसरा तरीका है, घर पर समोसे तैयार करें और शहर के छोटे बड़े रेस्टोरेंट, होटल, स्कूल, काॅलेज, हाॅस्पिटत के कैंटीन आदि जगहों पर सप्लाई दे.

Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra
Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra


आपको पता ही होगा बहुत से रेस्टोरेंट, होटल, स्कूल, काॅलेज, हाॅस्पिटत के कैंटीन वाले समोसे स्वयं तैयार नहीं करते है बल्कि वे दूसरों को ऑर्डर देकर तैयार करवाते है.

Read this also :


जीरो आयल समोसा बिजनेस Zero Oil Samosa Business

और समोसा बिजनेस का चैथा तरीका है, जीरो आयल समोसा. आजकल लोग हेल्थ के प्रति काफी जागरूक हो गए है. इसलिए आप जीरो आयल समोसा बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं. जीरो आयल समोसा में समोसा को आयलमें फ्राई करने की बजाएं, समोसा पर ब्रश की मदद से तेल लगाकर ओवन में ब्रेक कर लिया जाता है.
यदि आप समोसा बिजनेस शुरू करना चाहती है तो सबसे पहले यह तय करें कि आप इस बिजनेस को किस तरह से करना चाहती है.

आप समोसा बिजनेस को ऑनलाइन करना चाहती है तो इसके लिए एक अच्छी वेबसाइट तैयार करें. वेबसाइट के माध्यम से समोसे का ऑर्डर लें और उन्हें सप्लाई दें.

Read this also :


समोसा बिजनेस के दूसरे तरीके को अपना चाहती है तो शहर के किसी जगह पर जैसे मार्केट, स्कूल, काॅलेज, बस स्टाॅप, रेल्वेस्टेशन के आसपास सड़क किनारे भीड़ भाड़ वाली जगह पर स्टाॅल लगाकर गर्मागर्म समोसे सेल कर सकती है.

समोसा बिजनेस के तीसरे तरीके को करने के लिए सबसे पहले शहर के ऐसे रेस्टोरेंट, होटल, स्कूल काॅलेज हास्पिटल, सरकारी व गैरसकारी ऑफिसों के कैंटीन वालो से संपर्क करें जो ऑर्डर पर समोसा तैयार करवाते हैं. सैंपल के तौर पर उन्हें समोसा बनाकर जरूर खिलाएं जिससे उन्हें स्वाद के बारे में पता चल सकें.

See this videos also :



जीरो आयल समोसा बिजनेस भी कर सकती है. आजकल इसकी काफी डिमांड है. लोग तेल कम खाने के चक्कर में ब्रेक किए हुए चीजों को अधिक पसंद कर रहे है. हाई ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारी से बचने के लिए भी लोग जीरो आयल समोसा खाना पसंद करते है.

समोसा बिजनेस को शुरूआत में छोटे स्तर पर ही शुरू करें, जैसे जैसे ऑर्डर बढ़ता जाएगा अपने साथ कुछ अच्छे कारीगरों को जोड़कर बिजनेस को बढ़ा सकती है.

समोसा आर्डर पर सप्लाई Samosa supplies on order

आजकल बढ़ते शहरीकरण के कारण शहर में कई छोटे छोटे मार्केट बनने लगे है. कई मार्केट में जगह की कमी होने पर होटल, रेस्टोरेंट या फूड काॅर्नर नहीं होते है. इसे जगहों पर लोगों की डिमांड को देखते हुए कई किराणा स्टोर, जनरल स्टोर, पर भी समोसा मिलने लगा है. ये लोग ऑर्डर पर तैयार समोसा मंगवाते है और उन्हें ओवन में गर्म करके बेचते है. ऐसे दुकानदारों से संपर्क करके आप उनसे ऑर्डर लेकर तैयार समोसे की सप्लाई दे सकती हैं.

See this videos also :


इसके अलावा शहर में होने वाले बर्थडे पार्टी, प्रमोशन पार्टी या गैट टू गैदर, महिलाओं की कीटी पार्टी आदि के दौरान समोसे की सप्लाई दे सकती है. बड़े शहरों में ही नहीं छोटे शहरों में भी आप समोसा बिजनेस को कर सकती हैं. समोसा बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकती हैं. या फिर छोटी सी जगह किराए पर लेकर शुरू कर सकती है

फ्रेंड्स आपके द्वारा तैयार समोसा स्वादिष्ट और स्वाद में नयापन होगा तो ऑर्डर की संख्या बढ़ते देर नहीं लगेगी. समोसा बिजनेस को आप हजार रूपए में शुरू करके प्रति माह हजारों रूपए कमा सकती है. फ्रेंड्स, समोसा बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक शेयर करें गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Small Business Ideas In Hindi | कम पैसों का बिजनेस | Small Business Big Ideas | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें