gramin business idea | ghar baithe business konsa kare | gaon me kya business kare | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार | कड़कनाथ चिकन फार्मिंग | Business Mantra
ghar baithe business konsa kare | gaon me kya business kare | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार.आज हम कड़कनाथ फार्मिंग kadaknath chicken farming के लिए ट्रेनिंग कहां से मिलेगी तथा कड़कनाथ कांट्रैक्ट फार्मिंग kadaknath contract farming के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख कर कड़कनाथ चिकन फार्मिंग kadaknath chicken farming कहीं भी किया जा सकता है. कड़कनाथ चिकन फार्मिंग kadaknath chicken farming के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं.कड़कनाथ चिकन फार्मिंग kadaknath chicken farming से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बारे में हमने एक वीडियो पब्लिश किया था. जिसका लिंक आपको आईबटन पर मिल जाएगा. उसे देख कर आप कड़कनाथ फार्मिंग kadaknath chicken farming के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं. अनेक लोगों ने कड़कनाथ फार्मिंग की ट्रेनिंग कहां मिलेंगी इस बारे में पूछा था. इसमें हम कड़कनाथ फार्मिंग के ट्रेनिंग kadaknath chicken farming training के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
आज हम कड़कनाथ फार्मिंग kadaknath chicken farming के लिए ट्रेनिंग कहां से मिलेगी तथा कड़कनाथ कांट्रैक्ट फार्मिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं. कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख कर कड़कनाथ चिकन फार्मिंग kadaknath chicken farming कहीं भी किया जा सकता है. कड़कनाथ चिकन फार्मिंग के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं.
gramin business idea | ghar baithe business konsa kare | gaon me kya business kare | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार | कड़कनाथ चिकन फार्मिंग | Business Mantra
कड़कनाथ चिकन फार्मिंग kadaknath chicken farming training and contract farming | Business Mantra
kadaknath chicken farming कड़कनाथ चिकन की फार्मिंग करना का फायदे का सौदा
सफेद चिकन के मुकाबले कड़कनाथ चिकन में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है और अमीनो एसिड का स्तर ज्यादा होता है. जिससे यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. जिसके चलते कड़कनाथ चिकन की मांग पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी होने लगी है. आज कड़कनाथ चिकन फार्मिंग kadaknath chicken farming करना का फायदे का सौदा साबित हो रहा है.
Read this also :
gramin business idea | ghar baithe business konsa kare | gaon me kya business kare | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार | कड़कनाथ चिकन फार्मिंग | Business Mantra
कड़कनाथ फार्मिंग करना चाहते हैं?
जो भाई कड़कनाथ फार्मिंग kadaknath chicken farming करना चाहते हैं वे इसे शुरू करने के पहले अच्छे से जानकारी जरूर ले लें. ताकि आगे चल कर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. कड़कनाथ फार्मिंग के बारे में अधिक जानकारी युट्यिुब पर सर्च कर सकते है,Read this also :
कड़कनाथ फार्मिंग बारे में ब्लाग व वेबसाइट भी देख सकते हैं. कई एप भी कड़कनाथ फार्मिंग पर आ गए है. गूगूल प्लेस्टोर से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. जो बिलकुल फ्री है.
अपने शहर के कुकुटपालन अधिकारी से मिल कर कड़कनाथ फार्मिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं. कई राज्यों की सरकार द्वारा भी कड़कनाथ फार्मिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए जिला कृषि अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं.
kadaknath chicken farming training कड़कनाथ फार्मिंग की ट्रेनिंग
खादी ग्रामोद्योग से भी कड़कनाथ फार्मिंग की ट्रेनिंग kadaknath chicken farming training प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए अपने पास के खादी ग्रामोद्योग ट्रेनिंग सेंटर से पता करें. कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद या फिर पास के वेटनरी कालेज के अधिकारी से मिल कर भी कड़कनाथ फार्मिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर किया जा हैं.अनेक प्रायवेट संस्थान भी कड़कनाथ चिकन फार्मिंग की ट्रेनिंग kadaknath chicken farming training दे रहे हैं. जो ट्रेनिंग के साथ-साथ कड़कनाथ चिकन व अंडे के सेलिंग यानी मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी देते हैं. प्रायवेट संस्थान के बारे में आप आनलाइन सर्च कर सकते हैं.
gramin business idea | ghar baithe business konsa kare | gaon me kya business kare | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार | कड़कनाथ चिकन फार्मिंग | Business Mantra
See this
videos also :
अनेक छोटी-बड़ी कंपनियों द्वारा कड़कनाथ चिकन की काट्रैक्ट फार्मिंग भी की जा रही है.
नए लोग बिना रिस्क इसे करना चाहते हैं तो कड़कनाथ की कांट्रैक्ट फार्मिंग कर सकते हैं. कड़कनाथ चिकन की काट्रैक्ट फार्मिंग kadaknath contract farming कंपनियों के बारे में आप इण्डियामार्ट या जस्ट डायल पर सर्च कर सकते हैं.
अपने नजदीक के कड़कनाथ चिकन की काट्रैक्ट फार्मिंग kadaknath contract farming करने वाली कंपनी के पास पहुंचकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि कड़कनाथ की काट्रैक्ट फार्मिंग kadaknath contract farming करना चाहते हैं तो कंपनी के टर्म एण्ड कंडिशन के बारे में अच्छे से जान लें.
See this videos also :
कड़कनाथ चिकन फार्मिंग करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का पर ध्यान दें.
- पहली बार मात्र 100 कड़कनाथ चूजें से इसकी फार्मिंग शुरू करें. अनुभव अच्छा मिलने पर इसे बढ़ाते जाएं.
- 100 कड़कनाथ चूजें को रखने के लिए 150 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी.
- गांव या शहर फर्म मेन रोड से दूर बनाएं. फर्म पर बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. फार्म को ऊंचाई वाले स्थान पर बनाएं ताकि वहां आस-पास जल जमाव न हो.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है कड़कनाथ चिकन के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. जो भाई ब्लाग पर नए आएं जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है. वे ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करके सबक्राइब कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते हैं. एक नए आर्टिकल्स में एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ. गुड वाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)gramin business idea | ghar baithe business konsa kare | gaon me kya business kare | ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार | कड़कनाथ चिकन फार्मिंग | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।