School Related Business Ideas | एक लाख में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

School Related Business Ideas | एक लाख में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Business Mantra

School Related Business Ideas  एक लाख में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई  Business Mantra
School Related Business Ideas  एक लाख में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई  Business Mantra

School Related Business Ideas | एक लाख में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Business Mantra

हर किसी के मन में यह तमन्ना होती है कि उनका भी कोई बिजनेस हो ताकि उसके द्वारा अपना जीवनस्तर को बेहतर बना सके. जब बिजनेस शुरू करने की बात आती है तब अपने आसपास मौजूद बिजनेस को शुरू करने की कोशिश करते हैं. जिनमें से अधिकतर बिजनेस के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है. बिना कुछ सोचेसमझें किसी बिजनेस को शुरू कर देते हैं. बाद में उन्हें उन बिजनेस में सफलता नहीं मिलने पर अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं. 
कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता पर उसमें सक्सेज होने के चांस बहुत अधिक होते हैं. इस आर्टिकल्स में हम ऐसे ही स्कूल से रिलेटेड 10 बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं. स्कूल से रिलेटेड 10 बिजनेस सदाबहार बिजनेस है जिस पर कभी भी मंदी का असरनहीं आने वाला. आईये जानते हैं स्कूल से रिलेटेड 10 खास बिजनेस के बारे में. 

आज हम महिला बिजनेस आइडिया Mahila Business idea के अंतर्गत जानकारी दे रही हूॅ स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines के बारे में. स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines महिलाओं के लिए एक अच्छा बिजनेस Busines है. इसे महिलाएं आसानी से तैयार कर सकती है. स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines उन महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस Busines है जिन महिलाओं को सिलाई आती है. जिन्हें नहीं आती है वे कुछ महिलाओं को अपने यहां रखकर भी इस बिजनेस Business को शुरू कर सकती है.

स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines उन महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस है जिन महिलाओं को सिलाई आती है. जिन्हें नहीं आती है वे कुछ महिलाओं को अपने यहां रखकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. यदि आप स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines करना चाहती है तो सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा कि आप इस बिजनेस को किस स्तर पर और किस तरह से करना चाहती है. क्योंकि स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines को कई तरह से किया जा सकता है.



                 


आइए जानते है स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस के पहले तरीके के बारे में. Let's know about the first method of school uniform business.

कई प्रायवेट स्कूलों में बच्चों के युनिफाॅर्म स्कूल से ही दिए जाते है. ऐसे स्कूल वाले ऑर्डर पर युनिफाॅर्म तैयार करवाते है. आप ऐसे स्कूलों से संपर्क करें, उन्हें युनिफाॅर्म की सिलाई के रेट बताएं. यदि रेट दूसरों से कम हुआ तो वे आपको ऑर्डर दे देंगे.

Read this also :


इस तरह से स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस School Uniform Busines को करना चाहती है तो युनिफाॅर्म के लिए कपड़े और अन्य मटेरियल आपको ही खरीदने पड़ेगें. इसके लिए आप शुरूआत में ही कपड़े खरीदने से पहले ही कपड़े की क्वालिटी और रंग की जांच स्कूलवालों से करवा लें. उनके द्वारा ओके करने के बाद ही माल खरीदें. राॅमटेरियल खरीदने के लिए आपको कम से कम एक लाख रूपए की आवश्यकता होगी. ताकि आप होलसेल मार्केट से कपड़ो के थान, बटन, धागे आदि थोक के भाव खरीद सकें.

Read this also :

स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस का दूसरा तरीका Another way of school uniform business

School Uniform Busines स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस का दूसरा तरीका है शहर के होलसेल मार्केट में ऐसे होलसेलरों से संपर्क करें जो युनिफाॅर्म की सेलिंग करते है. उनसे युनिफाॅर्म की सिलाई का ऑर्डर लेकर आप युनिफाॅर्म सिल कर दे सकते है.

होलसेलर से ऑर्डर लाने पर अक्सर राॅ मटेरियल वहीं से दिया जाता है. लेकिन कुछ होलसेलर सिले सिलाएं रेडिमेट यूनिफाॅर्म ही थोक में खरीदते है. ऐसे में आपको ऑर्डर लेते वक्त ही यह तय करना है कि आपको किस स्कूल के युनिफाॅर्म तैयार करके देने है. उनसे सैंपल पीस लेकर ही राॅमटेरियल की खरीदारी करें. इस तरह से बिजनेस करने पर भी आपको लगभग एक लाख रूपए की आवश्कयता होगी.

See this videos also :

स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस का तीसरा तरीका है युनिफाॅर्म के मटेरियल लेकर उन्हें सिलाई करके दें.  third way of school uniform business

शहर में कई दुकानें है जहां सिर्फ युनिफार्म की ही सेेलिंग होती है. ऐसे दूकानों में सरकारी स्कूल से लेकर विभिन्न प्रायवेट स्कूलों, काॅलेज और इस्टीटियुट के युनिफार्म मिलते है.  स्कूल काॅलेज वाले भी युनिफार्म खरीदने के लिए ऐसे दूकानदारों के यहां स्टुडेंटों को भेंजते है. ऐसे दूकानदार युनिफार्म की सिलाई दूसरों से करवाते है. आप उनसे मिले और राॅ मटेरियल लेकर उन्हें युनिफाॅर्म सिलाई करके दे.



आपके पास सिलाई मशीन है और आप कम रूपए में ही School Uniform Busines करना चाहती है तो इस तरीके को अपना सकती है. इस तरह से स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस करने पर आपको किसी तरह के अतिरिक्त खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.

See this videos also :


यदि आप पहले या दूसरे तरीके को अपनाना चाहती है तो अपने साथ ऐसी महिलाओं को जोड़े जिन्हें सिलाई आती है और वे रोजगार की तलाश में है. महिलाओं का समूह बनाकर आप School Uniform Busines को बहुत अच्छे से कर सकती है. मशीन आदि खरीदने के लिए आप बैंक से लोन ले सकती है. 

स्कूल यूनिफाॅर्म बिजनेस करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें While doing school uniform business, keep some things in mind.

  • - युनिफार्म की सिलाई में किसी तरह की कमी या गड़बड़ी न हो. 
  • - समय पर ऑर्डर पूरा करके दें. जिससे आगे चलकर आपको और आॅर्डर मिल सकें
  • - युनिफार्म के आॅर्डर लेते समय युनिफार्म का कलर और डिजाइन का सैंपल पीस दिखा कर कनफाॅर्म जरूर कर लें. 
See this videos also :

किसी भी न्यु बिजनेस New Business Idea को शुरू करने के लिए थोड़ी भाग दौड़ तो करनी ही पड़ती है. धीरे धीरे लोगों से जान पहचान हो जाती है. बिजनेस का अच्छा नाॅलेज भी बढ़ता जाता है. इसलिए शुरूआत में छोटे स्तर पर ही बिजनेस को शुरू करें. इसके बाद आप काम को बढ़ा सकती है. फ्रेंड्स, स्कूल युनिफाॅर्म बिजनेस आइडिया School Uniform Busines पसंद आयी होगी. इसे लाइक शेयर करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : School Related Business Ideas | एक लाख में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।