Garmi ke dino ke khas business | 50 फीसदी से अधिक की बचत | Business Mantra |
Garmi ke dino ke khas business | 50 फीसदी से अधिक की बचत | Business Mantra
Garmi ke dino ke khas business | 50 फीसदी से अधिक की बचत | Business Mantra- बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया new Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है seasonal business (सीजनल बिजनेस) के बारे में. आज हम सीजनल बिजनेस (seasonal business) के अंतर्गत साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस (soft drinks business) के बारे में जानकारी दे रहे है. साॅफ्ट ड्रिंक soft drinks लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है खास कर गर्मी के दिनों में गर्मी से राहत पाने और प्यास बुझाने के लिए चलते फिरते लोग साॅफ्ट ड्रिंक (soft drinks) पीते है.
soft drinks business (साॅफ्ट ड्रिंक का बिजनेस) पांच छह महिने कमाई
आजकल गर्मी काफी बढ़ गई है. और यह पांच छह महिने तक रहती है. यदि आप गर्मी के दिनों में किए जाने वाले किसी seasonal business (सीजनल बिजनेस) की सोच रहे है तो आप soft drinks business (साॅफ्ट ड्रिंक का बिजनेस) शुरू करके पांच छह महिने में लाखों की कमाई कर सकते है.
soft drinks का गिलास 200 एमएल का होता है. मार्केट में इस साइज के गिलास आसानी से मिल जाते है. शहर के होलसेल मार्केट से आप इन्हें होलसेल रेट पर खरीद सकते है. इससे काफी बचत होती है.
soft drinks business पर 50 प्रतिशत की बचत
soft drinks (साॅफ्ट ड्रिंक) की एक गिलास दस रूपए में बिकती है. और इसे बनाने में चार से पांच रूपए का खर्चा आता है. इस तरह से एक गिलास साॅफ्ट ड्रिंक पर 50 प्रतिशत की बचत होती है. अब स्वयं ही हिसाब लगा लें कि एक दिन में आप कितनी कमाई कर सकते हैं.See this videos also :
- Go Gas Agency Dealership | गो गैस की डीलरशिप कैसे लें | Business Mantra
- Mother Dairy Franchise | मदर डेयरी के साथ करें बिजनेस | Business Mantra
- Packers and Movers Business Ideas || पैकर्स एंड मूवर्स बिजनेस
- Business license and Registration in india | बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
soft drinks business (साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस) लोकेशन
साॅफ्ट ड्रिंक के बिजनेस के लिए लोकेशन काफी मायने रखता है. जहां से आप रोजाना हजारों गिलास साफ्ट ड्रिंक बेचकर हजारों की कमाई कर सके. साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस शुरू करने के लिए शहर के भीड़ भाड़ वाले प्राइम लोकेशन जैसे स्कूल काॅलेज, हाॅस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेन मार्केट, बिजनेस पाॅइंट आदि स्थान का चुनाव करें.
Read this also :
soft drinks raw materials साॅफ्ट ड्रिंक रा मटेरियल
साॅफ्ट ड्रिंक का बिजनेस शुरू करने के लिए मशीन, रा मटेरियल कागज के गिलास, शक्कर, पानी, फ्लेवर और सी ओ टू गैस यानी कार्बनडाई आक्साइड गैस की आवश्यकता होती. शुरूआत में ये सभी चीजें मशीन खरीदने पर डिलर स्वयं देते है. उसके बाद आप मार्केट से इन्हें खरीद सकते है. मार्केट में यह सब चीजें आसानी से मिल जाती है.Read this also :
soft drink making process साॅफ्ट ड्रिंक बनाना आसान
साॅफ्ट ड्रिंक बनाना काफी आसान है. मशीन की मदद से सरलतापूर्वक कई फ्लेवर और स्वाद वाले साॅफ्ट ड्रिंक पलक झपकटे ही तैयार किए जा सकते है. विभिन्न फ्लेवर और स्वाद वाले साॅफ्ट ड्रिंक कैसे बनाना है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मशीन खरीदते वक्त डीलर द्वारा दे दी जाती है. अधिकतर डीलर आपरेटिंग की ट्रेनिंग फ्री में देते हैं. डीलर द्वारा समझाने पर एक बार में ही सीख जाते है.soft drink machine price साॅफ्ट ड्रिंक मशीन की कीमत
साॅफ्ट ड्रिंक मशीन कई साइज और कीमत की मिलती है. इन मशीनों की कीमत 50 हजार रूपए से शुरू होकर लाख रूपए तक की होती है. आप अपने लोकेशन व बजट के अनुसार मशीन का चुनाव कर सकते है.मशीन की कीमत के बारे में अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
फ्रेंड्स, साॅफ्ट ड्रिंक का बिजनेस को गर्मी के सीजनर में शुरू करके प्रतिमाह 30 हजार रूपए या उससे अधिक की कमाई कर सकते हैं. साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे लाइक व शेयर करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Garmi ke dino ke khas business | 50 फीसदी से अधिक की बचत | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।
Read This :
Read This :