Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra


#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
Diwali Business Ideas In Hindi, business ideas, business mantra, mk majumdar, mk mazumdar, maanoj mantra
Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra - न्यू बिजनेस आइडिया मैं दीपावाली पर किए जाने कुछ खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वैसे तो दीपावली के समय हर बिजनेस में अच्छी कमाई होती है. हर बिजनेसमैन को दीपावली का इंतजार रहता है. पब्लिक भी सालभर कुछ-कुछ पैसे बचा कर दीपावली के समय में कुछ ना कुछ जरूर खरीदती है.

आप बिजनेस कर रहे हैं या कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो इस दीपावली पर इन बिजनेस पर नजर डाल सकते हैं और मालामाल हो सकते हैं.

दीपावली पर रंगाई पोताई सामान का बिजनेस 


सावन महीने की शुरूआत से ही भारत में फेस्टिवल का दौर शुरू हो जाता है. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, करवा चौथ के बाद देशभर में दीपावली का इंतजार किया जाता है जिसकी रौनक बाजारों से लेकर घरों तक हर एक जगह देखने को मिलती है. दीपावली के एक माह पहले से घरों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम शुरू हो चुका जाता है. ऐसे में रंगाई पोताई के सामान खरीदने के लिए मार्केट में खरीददारों की भीड़ लगने लगती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए ऐसे समय में रंगाई पोताई के सामान की बिक्री का बिजनेस करके अच्छा प्राॅफिट कमा सकते हैं.

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra 

दीपावली डेकोरेटिव सामान का बिजनेस 

दीपावली में घर की रंगाई पोताई के बाद घर को सजाने के लिए डेकोरेटिव सामानों की खरीदी भी शुरू हो जाती है. घर को सजाने के लिए कई तरह के आइटम होते हैं. उन आइटमों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप जब भी होलसेल मार्केट से शाॅप के लिए मार्केटिंग करने जाएं तो आपको मार्केट में नए-नए बहुत सारे आयटम मिल जाएंगे.


जो सजावटी आइटम अधिक ट्रेंडिंग में है उन्हीं सामानों को खरीद कर लाएं, जिसे लोग काफी पसंद करेंगे. इस तरह के माल काफी अच्छे दाम में जल्दी बिक जाते हैं. इस बात का ध्यान रखे अधिक छोटे मार्केट में मंहगें सामान बेचना मुश्किल होता है. इसलिए सामानों का रेट अपने शहर के हिसाब से होना चाहिए.


दीपावली पर गिफ्ट आइटम का बिजनेस 


दीपावली पर गिफ्ट आइटमों का बिजनेस सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस है. गिफ्ट आइटम को देखते ही बच्चों और बडें सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. लोग अपने बच्चों, बड़ों, दोस्तों, रिश्तेदारों और कर्मचारियों के लिए कुछ ना कुछ गिफ्ट आइटम जरूर खरीदते हैं. गिफ्ट आइटम की सेलिंग बारह महिनों होती है, बस त्यौहारों के दौरान कई गुणा अधिक सेलिंग होती है. यदि दीपावली पर आप भी गिफ्ट आइटम की शाॅप शुरू करेगें तो बिजनेस को ग्रो करने में अधिक समय नहीं लगेगा.

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra 

दीपावली आउटफिट्स बिजनेस ऑप्शन्स


दीपावली पर आउटफिट्स ऑप्शन्स में मेल, फीमेल, टीनएज, किड्र्स आदियों के लिए अलग अलग कई आॅप्शन्स है. दीपावली पर आप ड्रेस और एसेसरीज का बिजनेस कर सकते है. ड्रेस, एसेसरीज में आप मेल, फीमेल, टीनएज, किड्र्स किसी एक के लिए शाॅप शुरू कर सकते है या फिर सभी के लिए मिलाजुला शाॅप खोल सकते है.

दीपावली के दौरान आउटफिट्स की डिमांड बढ़ जाती है ऐसे में आप अच्छी इनकम कर सकते है.
दीपावली के त्योहार में मिठाई के साथ-साथ गिफ्ट देने की भी परंपरा है. हर किसी के लिए अलग-अलग तरह के यूनिक और यूजफुल गिफ्ट देना बहुत ही बड़ा टास्क होता है. ऐसे में लोग अपने कनफ्यूजन को दूर करने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों, वाइफ, दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए आउटफिट्स ऑप्शन्स चुनते है.

दीपावली में हर उम्र के लोगों के लिए आउटफिट्स की डिमांड खूब रहती है. ऐसे में आउटफिट्स का बिजनेस चुन सकते हैं. आउटफिट्स में बहुत सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे.

Read this :-

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra 

दीपावली पर किड्स आउटफिट्स बिजनेस 

दीपावली पर किड्स के लिए आउटफिट्स का ऑप्शन काफी सेफ एंड बेस्ट होता है. किड्स आउटफिट्स के लिए उनके पसंद के कार्टून कैरेक्टर वाली ड्रेस या फनी कॉर्टून कैरेक्टर्स वाले टीशर्ट शाॅप शुरू कर सकते हैं. आजकल टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस खूब चल रहा है. टीशर्ट, ड्रेस, मग, शो पीस, डायरी आदि पर अच्छा कोट लिखवाने का काफी चलन है. ऐसे प्रिंटिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस काफी कम पैसों में शुरू कर सकते हैं.

दीपावली पर मेल आउटफिट्स ऑप्शन्स 

दीपावली पर मेल को कॉटन के आउटफिट्स गिफ्ट करना पसंद किया जा रहा है. मेल के लिए काॅटन वाले स्टाइलिश और कम्फर्ट वाले आउटफिट्स आउटलेट शुरू कर सकते हैं. इस मामले में खादी भी बेस्ट है. ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट्स या फिर जींस-टीशर्ट आइडिया भी सही रहेगा. जर्सी, कॉर्टुन कैरेक्टर्स या फिर स्लोगन लिखी टी-शर्ट टीनएज को काफी पसंद आते है. बिजनेस के लिए इनका भी चुनाव कर सकते हैं.


दीपावली के साथ सर्दियां भी दस्तक देने लगती हैं. ऐसे में डिजाइनर मफलर, जैकेट्स, स्वेटर, शाॅल का बिजनेस भी अच्छा ऑप्शन्स है. फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए आप सिल्क के कुर्ते पर भी ध्यान दे सकते हैं. मार्केट में इसकी भी काफी डिमांड है.

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra 


दीपावली पर लेडीज आउटफिट्स ऑप्शन्स 

महिलाएं कपड़ों की काफी शौकिन होती है. दिवाली में अधिकतर महिलाएं आउटफिट्स खरीदना पसंद करती है. लेडीज आउटफिट्स का बिजनेस शुरू करना काफी अच्छा ऑप्शन्स है. महिला आउटफिट्स में बहुत सारी वैरायटी है. उनमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं. जैसे शादीशुदा महिलाओं के लिए साड़ी, साड़ियों में कांजीवरम, बनारसी, बंगाली साड़ी, साउथ सिल्क, मराठी, पैठणी ऐसे अनेक आप्शन है. टीवी और फिल्म की वजह से सूरत या मुबंई साड़ी कलेक्शन की भी काफी डिमांड हैं. सूरत या मुबंई से माल लाकर अपने शहर में इन साड़ियों का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

दीपावली पर काॅलेजगल्र्स के लिए कुर्ती में कई वैरायटी है जिनमें अनारकली, स्ट्रेट, पंजाबी, खादी में से आप किसी एक को चुन सकते हैं. फ्यूजन ड्रेस, पलाजो, जीन्स, स्कर्ट, गाउन, कुर्ती विद जैकेट, ट्रेडिशनल कुर्ते व जैकेट, स्कर्ट टाॅप आदि लेडीज ड्रेस का ऑप्शन भी अच्छा है. आजकल सुदंर दुपट्टे की काफी डिमांड है. इस तरह के दुपट्टे का बिजनेस भी कर सकते हैं.

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra 


               




दीपावली पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी 

दीपावली पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी बारह महिने चलने वाला बिजनेस है. फेस्टिव सीजन में इसकी खास डिमांड बड़ जाती है. खास कर दीपावली के सीजन में लोग ज्वैलरी गिफ्ट करना पसंद करते हैं. ऐसे में ऑक्सीडाइज और स्टेटमेंट जूलरीज आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस डिस्काउंट्स और आकर्षक उपहारों के साथ करेंगे तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आर्टिफिशियल ज्वैलरी में मेटल के अलावा मोतियों और स्टोन की ज्वैलरी की भी काफी डिमांड है.

Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra 


See this videos :-





दीपावली पर पटाखों का बिजनेस 

दीपावली के त्यौहार पटाखों के बिना पूरा नहीं होता है. कम पूंजी में पटाखों का कारोबार शुरू कर कुछ ही दिनों में लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं. पटाखा कारोबार शुरू करने के लिए लायसेंन की आवश्यकता होती है. सरकार ने पटाखों के लायसेंस की प्रक्रिया काफी आसान कर दी है. इसके लिए आॅनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. पटाखा लायसेंन के बारे में अधिक जानकारी के लिए वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में लिंक दिया गया है.


दीपावली पर मिठाई का बिजनेस 

दीपावली में सबसे अधिक चलने वाले बिजनेस में से एक है मिठाई का बिजनेस. इस दौरान मिठाई खूब बिकती है. ऐसे में मिठाई का बिजनेस करके कुछ ही दिनों में मालामाल हो सकते हैं. इन दिनों हर प्रकार के मिठाई की मांग रहती है. यदि आपको अच्छी मिठाई बनानी आती है तो अच्छी बात है नहीं तो अच्छे कारीगरों को साथ में रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. मिठाई के साथ साथ नमकीन की सेलिंग भी खूब होती है. लोगों की डिमांड को देखते हुए मिठाई और नमकीन का बिजनेस शुरू कर सकते है.


दीपावली पर ड्राई फ्रूड का बिजनेस

दीपावली के दिनों में ड्राई फ्रूड के गिफ्ट पैक देने का चलन है. यह काफी ईजी बिजनेस है. होलसेल मार्केट से ड्राई फ्रूड लाकर इसकी अच्छे से गिफ्ट पैक तैयार करके सेल कर सकते है. इस बिजनेस में 30 से 40 फीसदी का मार्जिन मिल जाता है. इसे किसी भी छोटी बड़ी सीटी में कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं जिसका लिंक आपको बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर मिल जाएगा. 

Read this :-
हमें उम्मीद है. यहां बताए गए बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आए हांेगे. फेंड्स इस बात का ध्यान रखें. जिस भी बिजनेस का चुनाव करें अपने शहर के हिसाब से करें ताकि आपको माल सेल करने में परेशानी ना हो. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra

#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।