Dhani app se paise kaise kamaye | Business Mantra |
लोगों को लोन दिलाएं और पैसा कमाएं. जी हां, इसमें चैंकने वाली कोई बात नहीं है. लोगों को लोन दिला कर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर वहां से धनी एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें.
धनी एप्प एक ऐसा एप्प है जिसके द्वारा आप दूसरों को लोन दिलाने में हेल्प कर सकते है और बदलें में पैसे भी कमा सकते हो.
इसके लिए आपको किसी मैन मार्केट में आॅफिस खोलने की जरूरत नहीं है. यह सब आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं.
धनी एप्प से लोन लेने वाले कस्टमर को लोन लेने में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता है. मात्र 3 मिनट में उसे मालूम चल जाता है कि उसे लोन मिलेगा या नहीं.
कस्टमर को लोन लेने के लिये बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है. पैसा सीधे उसके बैंक एकाउंट में आ जाता है.
Read this :-
- Women Business Idea 2020 | Profit of more than 500 percent | Ladies Innerwear Online Business
- Vegetable franchise earn handsome income business news hindi | Business Mantra
- Start Gift Packing Business Earn 30 to 50 Thousand rupees | Business Mantra
- How to start News Portal, Magazine, Blog and Website | News Portal Only 5000/- | Business Mantra
- French Fries Business in Hindi | कम पैसों का बिजनेस कमाई जबरदस्त | Business Mantra
इसके बाद अपने मोबाइल से लाॅग इन करना होगा. आपको एक कोड दिया जाएगा. यह कोड आपका आईडी होगा.
आप धनी एप्प के पार्टनर बन गए है. अब आपको किसी भी व्यक्ति के लोन चेक करने की परमिशन मिल जाती है.
जिस व्यक्ति को लोन चाहिए उस व्यक्ति का पेन कार्ड और आधारकार्ड को स्केन करके अपलोड करना है.
इसमे लोन लेने वाले व्यक्ति की सारी जानकारी सही-सही देनी है. किसी भी तरह की जानकारी गलत होने पर लोन नहीं मिलेगा.
इसके ठीक 3 मिनट बाद आपको पता चल जाता है कि उस व्यक्ति को लोन मिलेगा या नहीं.
लोन ना मिलने की कई वजह हो सकती है. जैसे कस्टमर द्वारा दिए गए डाक्युमेंट सही ना होना.
कस्टमर का सिविल खराब होना, जानकारी झूठी होना आदि हो सकते हैं.
कैसे करेंगे लोन एबीलिटी How to check loan availability
जिस व्यक्ति का लोन चेक करना है. उस व्यक्ति को पेन कार्ड पर लिखा नाम और उसका मोबाइल नंबर अपने मोबाइल पर खुले एप में डाल कर संमिट कर देना है. इसके बाद उसके मोबाइल पर 6 डिजिट का कोड आएगा. यह 6 डिजिट नंबर को अपने मोबाइल में डालकर वेरीफाई करना है.
See this videos :-
- Local plumber services in india | Business Mantra
- Gramin mahila rojgar | महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस | Business Mantra
- Online khada kare karodo ka business | ऑनलाइन खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस
- Gaon me kare business jo lakho ki kamai | Business Mantra
- 15 Online Business Ideas In Hindi | Business Mantra
इसके बाद कस्टमर के मोबाइल पर 4 डिजिट का नंबर आएगा. इसे डाल कर एबीलिटी चेक करना है. इसमें 3 मिनट का समय लगेगा और सारी जानकारी मिल जाएगी.
3 मिनट बाद एक मैसेज आएगा कस्टमर को कितना लोन मिलेगा, उसे कितने दिनों में जमा करना है. कितनी ईएमआई बनेगी.
कस्टमर जब लोन लेने के लिए राजी हो जाए तो एप्प में आगे प्रोसेस के लिए बढ़ना है.
लोन एमाउंट पास होने पर कस्टमर अपने बैंक एकाउंट में पैसे मंगवा सकता है. उसका एकाउंट यदि एसबीआई, आईसीआईसीआई, एस बैंक, कोटक महेन्द्रा बैंक, एक्सेस बैंक, एचडीएफसी या आरबीएल बैंक में हैं तो पैसा तुरंत एकाउंट में आ जाता है.
किसी अन्य बैंक में होने पर अपने बैंक की पासबुक, एक चेक, पेन कार्ड और एक फोटो देनी होगी. इएिडयाबुल्स की टीम आकर ले जाएगी. डाक्युमेंट लेकर जाने के बाद उसी दिन कस्टमर के खाते में पैसा पहुंच जाता है.
कमीशन कितना बनेगा या कमाई कैसे होगी
आपकी कमाई कमीशन के रूप में होगी. एक कस्टमर का लोन होने पर आपको 500 रूपये मिलेंगे. इस तरह से यदि आप दिन में 2 कस्टमर तैयार कर लेते हैं तो आपको 1000 रूपये की कमाई होगी.
इसी एबरेज से यदि आप कमाई करते है तो महीने में 30 हजार रूप्ये आसानी से कमा सकते हैं. यदि कस्टमर दो से ज्यादा मिल गए तो कमाई इससे भी अधिक होगी. .
यानि जितने अधिक कस्टमर उतनी अधिक कमाई. आप अपनी इनकम को अपने हिसाब से बढ़ा सकते है.
कस्टमर द्वारा लोन लेते ही आपका कमीशन आपके एप्प में शो होने लगेगा. इसे आप कभी भी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.
लाॅकडाउन के चलते लोगों की फायनेसियल हालत काफी खराब है. लोग आसानी से मिलने वाले लोन की तलाश में भटक रहे हैं. समझ लें लोन लेने वाले कस्टमर की कोई कमी नहीं है.
ऐसे समय में इण्डियाबुल्स पार्टनर एप के पार्टनर बनकर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इण्डियाबुल्स पार्टनर बनने के फायदे Benefits of becoming an Indiabulls partner
- इण्डियाबुल्सक पार्टनर बनने पर फायदे ही फायदे हैं.
- इसे बिना इनवेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं.
- इसे शुरू करने के लिए आॅफिस की जरूरत नहीं होती.
- आपका कोई बाॅस नहीं अपनी मर्जी के मालिक आप है. जब मजीग् तक काम किया ना मर्जी काम नहीं किया.
- इसे बिना जाॅब वाले इसे कर सकते हैं. जिनकी जाॅब है जाॅब के साथ भी कर सकते हैं.लोगों 1 हजार से 15 लाख तक का लोन दिला सकते हैं.
- इसके लिए किसी खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती.
- इससे कमाई की काई लिमिट नहीं है. आप कितने भी कस्टमर बना सकते हैं.
- इसके लिए कस्टमर को भटकना नहीं पड़ता है. डाक्युमेंट समिट करने पर मात्र 3 मिनट में पता चल जाता है कि कस्टमर को लोन मिलेगा या नहीं.
- कस्टमर से पैसा वसूली का कोई झंझट नहीं होता है.
- कमीशन तुरंत आ जाता है जिसे कभी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें