10 Food Business Ideas In Hindi | लो बजट में शुरू करें 10 फूड बिजनेस | Business Mantra - Business Mantra

10 Food Business Ideas In Hindi | लो बजट में शुरू करें 10 फूड बिजनेस | Business Mantra

 

10 Food Business Ideas In Hindi | लो बजट में शुरू करें 10 फूड बिजनेस | Business Mantra


आप किसी ऐसे फूड बिजनेस की तलाश में है जिसे लो इंवेस्टमेंट में शुरू किया जा सकें. यहां ऐसे ही 10 फूड बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं जिन्हें आप किसी भी छोटे बड़े शहर या गांव में शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते है. 


इन फूड बिजनेसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये सभी डेली इनकम देने वाले व्यवसाय है. जिस दिन से आप इसे शुरू करेंगे उसी दिन से आपकी इनकम शुरू हो जाएगी. इन फूड बिजनेस को करने के लिए किसी तामझाम की आवश्यकता नहीं है. थोड़ी सी पूंजी, छोटी सी जगह और एक प्लानिंग के साथ इसे शुरू कर सकते हैं.


हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आपका स्वागत है. आज में बिजनेस आइडियाज के अंतर्गत जानकारी दे रही हूं लो बजट में कौन सा फूड बिजनेस शुरू करें. यहां बताएं जा रहे इन 10 फूड बिजनेस में से आप किसी भी एक फूड बिजनेस को अपना सकते हैं. 



  • 1 पानी पूरी का व्यवसाय Pani puri business

लो इंवेस्टमेंट में पानी पूरी का स्टाॅल लगा सकते है. पानी पूरी किसी भी छोटे बड़े शहर, गांव और कस्बे में कर सकते हैं. पानी पूरी स्टाॅल स्कूल, काॅलेज, पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी मार्केट के आसपास लगा कर अच्छी इनकम कर सकते है.


10 Food Business Ideas In Hindi | लो बजट में शुरू करें 10 फूड बिजनेस | Business Mantra

See this videos :-


  • 2 चाइनीज फूड कार्नर Chinese Food Corner

आजकल चाइनीज फूड काफी पसंद किया जाता है. चाइनीज फूड में चाऊमीन या नूडल्स का स्टाॅल शुरू कर सकते हैं. चाइनीज फूड कार्नर स्कूल, काॅलेज, पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी मार्केट के आसपास शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को भी आप लो इंवेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं.


  • 3 वड़ा पाव की दुकान Vada Pav Shop

वड़ा पाव का बिजनेस भी काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. यदि आप वड़ा बनाने में माहिर है तो आप वड़ा पाव की दुकान शुरू कर सकते हैं. आजकल देश के हर प्रांत में वड़ा पाव की डिमांड बढ़ रही है. आप जहां रहते है उस शहर या गांव में भी वड़ा पाव का व्यवसाय कर सकते हैं.



  • 4 टी स्टाॅल Tea stall

टी यानि चाय. भारत में चाय लोगों की सबसे पहली पसंद है. दिन की शुरूआत ही चाय से होती है. टी का व्यवसाय आप शहर या गांव कहीं भी कर सकते है. टी स्टाॅल पार्क, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट या बिजनेस एरिया के आसपास लगा कर अच्छी इनकम कर सकते है.


  • 5 पाॅपकार्न बिजनेस Papacarn Business

पाॅपकार्न भी लो इंवेस्टमेंट में किया जाने वाला बिजनेस है. पाॅपकार्न की डिमांड गांव हो या शहर हर जगह है. पाॅपकार्न की बिक्री बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट, पार्क, सीबीच, पिकनिक स्पाॅट और सिनेमा घरों में खूब होती है. 


10 Food Business Ideas In Hindi | लो बजट में शुरू करें 10 फूड बिजनेस | Business Mantra

See this videos :


  • 6 जूस शाॅप Juice shop

जूस का व्यवसाय को भी आप लो इंवेस्टमेंट में शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते है. जूस शाॅप स्कूल, काॅलेज, पार्क, अस्पताल, नर्सिगहोम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी मार्केट के आसपास लगा कर अच्छी इनकम कर सकते है.


  • 7 ब्रेकफास्ट शाॅप Breakfast shop

स्कूल, काॅलेज जाने वाले स्टुडेंट, नौकरी पेसा लोगों को ब्रेकफास्ट की जरूरत होती है. लो इंवेस्टमेंट में ब्रेकफास्ट शाॅप शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं. शाॅप के लिए बड़े शहरों में कार्नर की जगह पर शुरू करना अच्छा होता है. छोटे शहरों में छोटी गुमटी या ठेले पर शुरू किया जा सकता है.



  • 8 शूगर कैंडी Sugar candy

शूगर कैंडी को बुढ़ी का बाल भी कहते है. लो इंवेस्टमेंट में शुरू करने वाले व्यवसाय में शूगर कैंडी सबसे अधिक प्राॅफिट देने वाला बिजनेस है. दस पैसे में तैयार होने वाली शूगर कैंडी गांव और कस्बे में 5-10 रूपए बिकती है. वहीं शूगर कैंडी शहरों में 50 रूपए से लेकर 100 रूपए में बिकती है. शूगर कैंडी स्टाॅल लगाकर सेल कर सकते है या फिर फेरी लगाकर बेच सकते है.


10 Food Business Ideas In Hindi | लो बजट में शुरू करें 10 फूड बिजनेस | Business Mantra



  • 9 पोहा जलेबी व्यवसाय  Poha Jalebi Business

पोहा जलेबी भी लो इंवेस्टमेंट में शुरू किया जाने वाला व्यवसाय है. पोहा जलेवी भी वड़ा पाव की तरह एक फेमस नास्ता है. पोहा जलेबी का व्यवसाय स्कूल, काॅलेज, अस्पताल, नर्सिगहोम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी मार्केट के आसपास शुरू कर सकते है. 


                 


  • 10 इटली-डोसा शाॅप Italy-Dosa Shop 

इटली और डोसा दक्षिण भारतीय व्यंजनों में सबसे अधिक फेमस है. इटली और डोसा को भारत के हर क्षेत्र के लोग खाना पसंद करते है. इटली और डोसा शाॅप आप स्कूल, काॅलेज, पार्क, अस्पताल, नर्सिगहोम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आॅफिसीय एरिया या किसी मार्केट के आसपास लगा कर अच्छी इनकम कर सकते है.


फ्रेंड्स, इसी तरह लो इंवेस्टमेंट में आप फास्ट फूड, पूडी सब्जी, छोले भटूरे, छोले कुलछे, राजमा चावल, दही बल्ले, पोहा जलेबी, साबुदाना की खिचड़ी, इटली-डोसा, मिसल पाव, बेकरी प्रोडेक्ट आदि में से किसी भी व्यवसाय को शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं. किसी भी बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते है तो दिए 7723 8844 01 नंबर पर फोन करें.



फ्रेंड्स, फूड बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक तो बनता है. आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले वीडियो में एक और नई जानकारी के साथ गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें


कोई टिप्पणी नहीं: