Toy Wholesale Market | खिलौना होलसेल मार्केट | Business Mantr - Business Mantra

Toy Wholesale Market | खिलौना होलसेल मार्केट | Business Mantr


Toy Wholesale Market | खिलौना होलसेल मार्केट | Business Mantra

Toy Wholesale Market | खिलौना होलसेल मार्केट | Business Mantr

 

खिलौना बिजनेस जबरदस्त फायदे वाला बिजनेस है. किसी भी छोटे बड़े शहर में इसे शुरू कर काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं. देश के खिलौना होलसेन मार्केट के बारे में बता रहे हैं. जहां से आप काफी सस्ते दाम पर खिलौना की ख्रीददारी कर रिटेल में बेच कर काफी अच्छा मुनाफा पा सकते हैं.


हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा पर आपका स्वागत है. खिलौना का बिजनेस सदाबहार बिजनेस है. इस बिजनेस में कभी मंदी नहीं आती. कितनी भी परेशानी हो मातापिता अपने बच्चों को छोटा-बड़ा, महंगा-सस्ता खिलौना जरूर खरीद कर देते हैं. साथ ही यह बिजनेस 12 महिने चलने वाला बिजनेस है. 


इस पोस्ट में देश के 4 सस्ते खिलौना होलसेल मार्केट के बारे में जनकारी दें रहे हैं. जहां से आप काफी सस्ते दाम में खिलौनों की खरीदी कर सकते हैं. होलसेल मार्केट के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.  



  • दिल्ली का तेलीवाड़ा  Teliwada of Delhi

पुरानी दिल्ली, सदर बाजार में स्थित तेलीवाड़ा को खिलौना गली के रूप में पहचाना जाता है. यहां सभी उम्र के बच्चों के लिए खिलौने मिल जाएंगे. खिलौने में हजारो वैरायटी मिल जाएंगी. मार्जिंन भी 50 परसेंट के ऊपर का होगा. ऑनलाइन बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी इस पोस्ट में पाएं Online business how to start good income | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें मोटी कमाई


हमेशा चहल-पहल रहने वाले इस खिलौना मार्केट में बच्चों के बैट बाल,  गुड़िया (डाॅल), हेलिक्राप्टर, प्लेन, ट्रेन से लेकर बड़े बच्चों के लिए ट्राईसाइकिल, बाइसाइकिल, स्कूटर, बाइक जैसे खिलौने कम दाम में मिल जाएंगे. लाइटिंग वाले या बैटरी से चलने वाले अनेकों प्रकार के खिलौने यहां से आप खरीदी कर सकते हैं.  


See this videos :-


सदर बाजार के कुतुबरोड पर खिलौने की सैकड़ों दुकानें मिल जाएंगंी. जहां आपको पुराने टाइप के खिलौने जैसे लट्टू, चरखी, बाजा के साथ नए जमाने के इलैक्ट्रिक से चलने वाली कार, रिमोट कार, बैटरी कार, टैंक, हैलिकाप्टर आदि मिल जाएंगे. 


लड़कियों के लिए किचन सेट, सोफे, कुर्सियां, गुड्डे-गुड़ियां, झूले आदि मिल जाएंगे. आर्मी, एयरफोर्स, खिलौना बंदूक, पिस्तौल आदि भी वाजिब कीमत पर मिल जाएंगे. इनके अलावा विटेंज पैर्टन के खिलौने, स्टाइलिश बाइक और टेक्निकल गेम्स आदि मिल जाएंगे. जिनकी आज कल काफी डिमांड है.



 

यहां आपको साफ्ट टाॅय का खजाना मिल जाएंगा. टेडी बियर मिकी माउस, बघीरा, मोगली अन्य जानवरों के खिलौने, हार्ट शेप वाले टाॅय, मुखौटे, फोटो कार्ड, वीडियो गेम, कलर सेट आदि सभी तरह के एजुकेशनल टाॅय यहां से खरीद सकते हैं. मात्र पांच हजार रूपये में कैसे शुरू करें बिजनेस पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें. 5000 me shuru kare business | पांच हजार में शुरू करें ये 10 बिजनेस | Business Mantra


  • मुबंई क्राॅफोर्ट मार्केट  Mumbai Crawford Market

देश का दूसरा फेमस खिलौना होलसेल मार्केट है मुबंई क्राॅफोर्ट मार्केट स्थित मोहता मार्केट जहां से आपको नए तरीके खिलौना की सभी तरह की वैरायटी मिल जाएंगी. यह मार्केट मनीष मार्केट के बैक साइड में है. 


रिटेल में बेचने के लिए आप यहां से काफी सस्ते में खिलौने खरीद सकते हैं. खिलौने के अलावा यहां आपको गिफ्ट आयटम भी काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे. रहमान स्ट्रीट और मिर्ची मार्केट में भी सस्ते दामों में आपको खिलौना मिल जाएंगे.  


See this videos :-


  • कोलकाता का कैनिंग स्ट्रीट  Canning street of kolkata

तीसरे नंबर पर आता है कोलकाता का कैनिंग स्ट्रीट में मेहता बिल्डिंग के पास में काफी बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां से आप हर उम्र के बच्चों के खिलौने सस्ते रेट पर खरीद सकते हैं.


  • कानपुर का नवीन मार्केट Kanpur navin market

इन तीन बड़े शहर के अलावा कानपुर के नवीन मार्केट में भी काफी कम दाम में हर उम्र के बच्चों के लिए सस्ते में खिलौने खरीद सकते हैं.


              

 

कुछ बातों पर ध्यान दें 

  • जब भी इस मार्केट में खरीदी करने जाएं. जल्दबाजी में खरीदी ना करें. पहली बार खरीदी कर रहे हैं तो समय लेकर जाएं. हर दुकानदार से रेट लें. क्वालिटी को परखें. इसके बाद ही खरीदी करें. 
  • समय लेकर जाने पर आपको मार्केट को समझने का समय मिलेगा. अधिक से अधिक व्यापारी से मिलने पर आपको ढ़ेर सारे बिजनेस टिप्स फ्री में मिल जाएंगे.
  • मार्केट में खिलौने दिखने में काफी आकर्षक होते हैं. आपके शहर में जो खिलाने चल पाएं उन्हीं खिलौने को खरीदें. छोटी शाॅप होने पर कम दाम वाले खिलौने रखें. आपकी शाॅप स्लम एरिया में होने पर अधिक मंहगे खिलौने शाॅप पर ना रखें. 
  • शाॅप पर उन्हीं खिलौनों को रखें जो जल्दी से बिक जाएं ताकि जल्दी-जल्दी आप नए-नए वैरायटी के खिलौने मंगवा सकें.  
  • नयी शाॅप शुरू कर रहे हैं तो एक साथ अधिक माल ना खरीदें. थोड़ी-थोड़ी खरीददारी कर मार्केट को अच्छे से समझ लें.


फ्रेंड्स, हमने खिलौना होलसेल मार्केट के बारे में जानकारी दी. जो आपको अच्छी लगी होगी. इसे लाइक व शेयर करें. खिलौना मार्केट के बारे में यदि और जानकारी हो तो आप कमेंट बाक्स में लिखें. उसे हम जरूर प्रकाशित करेंगे. आलू प्याज के होलसेल बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को जरूर पढ़ें. Potato and Onion Wholesale Business ideas | आलू प्याज का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें


ठस पोस्ट में इतना ही मिलते हैं. मिलते हैं अगले पोस्ट में एक और नए बिजनेस आइडिया के साथ. गुड वाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें





कोई टिप्पणी नहीं: