Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business

 

Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business

Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business

आजकल लोग सिल्क, सिफोन, बनारसी आदि हैवी वर्क किए हुए मंहगे वस्त्रों की सफाई के लिए ड्राई क्लीन में देते है. ड्राई क्लीन बिजनेस हर छोटे बड़े शहरों में तेजी से चलने वाला बिजनेस बन गया है. छोटे स्तर पर लो बजट में शुरू करें या बड़े बजट के साथ बड़े स्तर पर इस बिजनेस में प्राॅफिट मार्जिन काफी है.


ड्राई क्लीन बिजनेस क्या है, ड्राई क्लीन बिजनेस कैसे शुरू करें, ड्राई क्लीन बिजनेस से होने वाली इनकम के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो वीडियो में हमारे साथ अंत तक बने रहे. 


हलो फ्रेंडस, बिजनेस मंत्रा ब्लाग ापका स्वागत है. बिजनेस मंत्रा ब्लाग के  माध्यम से हम नए बिजनेस, करियर, मोटिवेशन, मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी देते है, जो नए बिजनेस शुरू करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है. आज हम बात कर रहे है सूखी धुलाई क्तल ब्समंदपदह ड्राई क्लीन बिजनेस के बारे में. 



आजकल हाई क्लास ही नहीं मीडिल क्लास फेमिली भी अपने मंहगे डिजाइनर साड़ी, हैवी वर्क किए गए लहंगें, ब्लाउज और चुनरी की सफाई के लिए वस्त्रों को ड्राई क्लीन शाॅप में देती है. आप किसी न्यु बिजनेस की तलाश में है तो मंहगें कपड़ों की ड्राईक्लीन करके आप अच्छी कमाई कर सकते है.


Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business


See this videos :-

Festival Seasonal Business Ideas | Kuch hi dino me lakho ki kamai


  • कपड़ो की धुलाई दो तरह से होती है. Washing of clothes is done in two ways.


1 सामान्य धुलाई General washing


2 सूखी धुलाई dry cleaning


  • सामान्य धुलाई General washing

सामान्य धुलाई पानी, साबुन और सोडे से की जाती है. सूती वस्त्रों के लिए सामान्य धुलाई ठीक है लेकिन ऊनी, रेशमी, रेयन, सिल्क, बनारसी और इसी प्रकार के मंहगे वस्त्रों के लिए यह ठीक नहीं है. ऐसी धुलाई से वस्त्रों के रेशे कमजोर हो जाते हैं और यदि कपड़ा रंगीन है तो रंग भी फीका पड़ जाता है. ऐसे वस्त्रों की सफाई के लिए क्तल ब्समंदपदह पद्धति को अपनाया जाता है.



  • ड्राई क्लीन क्या है? What is dry clean?

ड्राई क्लीन (क्तल ब्समंदपदह) यानि सूखी धुलाई? पहले ड्राईक्लीन के लिए पेट्रोलियम पदार्थ जैसे नैप्था, पेट्रोल या स्पीड का इस्तेमाल किया जाता था. यह पदार्थ काफी ज्वलनशील केमीकल्स है. इससे कभी भी आग लगने की आशंका होती है. इस का उपयोग घर में करना काफी खतरनाक होता है. 


आजकल जिन पेट्रोलियम पदार्थ जैसे कार्बन टेट्रा क्लोराइड, ट्राइ क्लोरो एथेन, पैरा क्लोरो एथिलीन तथा हैलोजीन हाइड्रोकार्बन का उपयोग किया जा रहा है. 

See this videos :-

4 Best Terrace Business Ideas | छत पर कमाने के 4 बेस्ट तरीके | Business Mantra


Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business


ये पदार्थ वाष्पशील होते हैं. इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं. इसकी गंध भी नहीं रहती है. रेशे और रंगों को कोई क्षति नहीं पहुँचती हैं. न ही इससे कपड़ों में सिकुड़न आती है. कपड़े दिखने में चमकदार और कोमल बनें रहते है. इसी लिए लोग अपने मंहगें वस्त्रों की सफाई के लिए ड्राई क्लीन करवाते हैं.


  • ड्राई क्लीन बिजनेस कैसे शुरू करें How to start a dry clean business


ड्राई क्लीन बिजनेस को आप दो तरह से शुरू कर सकते है. 


1 ड्राई क्लीन शाॅप लेकर 


2 ड्राई क्लीन फैक्ट्री खोलकर



ड्राई क्लीन शाॅप को आप लो बजट में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए मार्केट में या आसपास एक शाॅप लेनी होगी. कस्टमर से कपड़े कलेक्ट करें और ड्राई क्लीन फैक्ट्री वालो को कपड़े सफाई के लिए दे दें. इसमें मेहनत भी कम है. 


See this videos :-

Pooja samagri wholesale business ideas hindi | Business Mantra


आज हम बात करेंगे ड्राई क्लीन फैक्ट्री के बारे में


किसी भी शहर में ड्राई क्लीन के लिए जो शाॅप होते है उनमें अधिकतर शाॅप वाले स्वयं अपने यहां कपड़ों की ड्राई क्लीन नहीं करते है. वे कस्टमरों से ड्राई क्लीन करवाने के लिए कपड़े कलेक्ट करते है और उन कपड़ों को ड्राई क्लीन के लिए किसी ड्राई क्लीन फैक्ट्री में भेंजवाते हैं. 


ड्राई क्लीन फैक्ट्री शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले मार्केट का अच्छे से सर्वे करें. शहर में कितने ड्राई क्लीन के शाॅप है, उसका पता लगाएं. ऐसे ड्राई क्लीन शाॅप वालो की लिस्ट तैयार करें जो कपड़ों की धुलाई के लिए ड्राई क्लीन फैक्ट्री भेंजवाते है. उनसे धुलाई के रेट पता करें. ध्यान रहे शहर में पहले से यदि कोई ड्राई क्लीन फैक्ट्री है तो उनसे अपना रेट कुछ कम रखें.



Dry clean factory || ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस आइडिया || High earning business


  • ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस में अच्छी कमाई कैसे करें? How to earn good in dry clean factory business?


इस बिजनेस से अच्छी कमाई करना चाहते है तो ड्राई क्लीन बिजनेस को पूरी प्लानिंग के साथ शुरू करना होगा. क्योंकि आजकल मार्केट में कई तरह के स्टैªकचर वाले कपड़े आ गए है. इनकी देखभाल का तरीका भी अलग अलग है. इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले उनकी धुलाई और देखभाल के बारे में सारी जानकारियां हासिल कर लें. जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करें या किसी अच्छे टैक्सटाइल इंजीनियर्स या किसी फैशन डिजाइनर की मदद ले सकते है. 


See this videos :-

Invitation jewellery business plan hindi | Low investment business | Business Mantra


इनकम बढ़ाने के लिए शहर के अलग अलग एरिया या मार्केट में ड्राई क्लीनर शाॅप खोलें. इससे ड्राई क्लीन के लिए आपको डायरेक्ट कस्टमर से कपड़े मिलेंगे और आपको किसी दूसरे ड्राई क्लीनर वाले को कमीशन नहीं देना पड़ेगा.  


अपने यहां कुशल करीगरों को काम पर रखें. मंहगे डिजाइनर साड़ी, हैवी वर्क वाले लहंगें, ब्लाउज और चुनरी आदि वस्त्रों को ड्राई क्लीन फैक्ट्री भेंजवाते है तो वहां काम करने वाले अकुशल कर्मचारी कपड़े के स्टेक्चर पर ध्यान नहीं देते है. ऐसे कपड़े जब लांड्री से वापस आते है तो पता चलता है कि कपड़े में लगे मोती, कुंदन, कांच निकले हुए है जरी उधड़ी हुई है. 


बहुत सारे कपड़ों की धुलाई एक साथ ना करें. जल्दी के चक्कर में कर्मचारी सामान्य धुलाई करके भेंज देते है. कई बार तो कपड़े के रंग तक निकल जाते है. ऐसे ड्राई क्लीन शाॅप पर कस्टमर दोवारा नहीं आते है. 



कपड़े के स्टेक्चर के हिसाब से पहले कपड़ों को अलग कर लें. इसके बाद उनकी धुलाई करें. मंहगे कपड़ों को इस तरह से सफाई करें कि उसकी चमक बरकरार रहें. आपका काम अच्छा होगा तो कस्टमरों की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी. 


  • ड्राई क्लीन फैक्ट्री बिजनेस कहां शुरू करें Where to start a dry clean factory business


ड्राई क्लीन बिजनेस आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे, ड्राई क्लीन फैक्ट्री को शहर से दूर खोलें, क्योंकि ड्राई क्लीन के लिए कई तरह के केमीकल्स का उपयोग होता है. और सरकार भी इसके लिए परिमिशन नहीं देती है.


लेकिन ड्राई क्लीन शाॅप को आप शहर में कहीं भी खोल सकते है. अच्छी इनकम के लिए शहर के पाॅश काॅलोनी, मार्केटया उसके आसपास शाॅप शुरू करेगें तो बिजनेस जल्दी से ग्रो होगा.


  • ड्राई क्लीन बिजनेस की सामाग्री Content of dry clean business


धुलाई मशीन के अतिरिक्त धुलाई के लिए अन्य उपकरणों की भी आवश्यकता पड़ती है. इनमें चिह्न लगाने की मशीन, भभके, पंप, प्रेस, मेज, दस्ताने, रैक, टंबलर, धौंकनी, शोषित्र, शोषण कक्ष की सिलाई मशीन इत्यादि महत्व के हैं.


  • ड्राई क्लीन बिजनेस की लागत Cost of dry clean business


आपके पास बजट कम है तो आप ड्राई क्लीन शाॅप को लो इंवेस्टमेंट में शुरू कर सकते है. 


यदि आप ड्राई क्लीन फैक्ट्री शुरू करना चाहते है तो इसके लिए काफी बड़े बजट की आवश्यकता होगी.



  • कपड़े के ड्राई क्लीन कैसे करें? How to do a clothes dry clean?


आजकल हर महंगे कपड़ो में टैग लगकर आते हैं उसमें यह जानकारी दी हुई होती है कि कपड़ों की सफाई कैसे की जाएं. कपड़े के टैग पर दिए निर्देश को देख कर आसानी से समझ सकते है कि उस कपड़े को कैसे क्लीन करना है. 


टैग पर लिखा हो ओनली ड्राई वाॅश तो उसे बड़ी आसानी से ड्राईवाश कर सकते हंै. ड्राई क्लीन लिखा होने पर कपड़ों पर ड्राई क्लीन करे.


टैग पर लांड्री मशीन का लोगो बना हो और उस पर क्राॅस किया हो तो आप समझ जाएं उसे किसी भी तरह के स्पिन साइकिल वाली मशीन में धुलाई नहीं करना है. 


जिस टैग पर एयर ड्राय ओनली लिखा है इसका मतलब है इसे सीधा हवा में सुखाना है. वाशिंग मशीन में नहीं. 


मेरे कहने का मतलब है लेवल को ठीक से स्टडी करके किसी भी मंहगें कपड़ों को साफ किया जा सकता है. 



  • ड्राई क्लीन का चार्ज Dry clean charge


अलग अलग वस्त्रों की धुलाई का चार्ज अलग अलग होता है. अलग अलग शहरों में ड्राई क्लीन के चार्ज में फर्क है. इसी तरह छोटे ड्राई क्लीन शाॅप के रेट में और बड़े ड्राई क्लीन शाॅप के रेट में भी अंत होता है. शहर के एरिया के हिसाब से भी ड्राई क्लीन के रेट में काफी अंतर होता है.


इस लिए बिजनेस शुरू करने से पहले ही आप अपने शहर में चलने वाले ड्राई क्लीन का चार्ज पता कर लें. जिस एरिया में आप ड्राई क्लीन शाॅप खोलना चाहते है वहां का भी रेट पता कर लें.


सामान्यतः एक डिजानर साड़ी या सूट की ड्राई क्लीन के लिए 300-400 रूपए लिए जाते है. इसी तरह सूती कपड़े की धुलाई का रेट 250-400, कोट, व्लेजर आदि के लिए 200-300 रूपए चार्ज किए जाते है. जितने मंहगे कपड़े होते है उनकी धुलाई का रेट भी उसी हिसाब से वसूला जाता है. लोग मंहगे कपड़े की देखभाल के लिए एक्सट्रा खर्च करने के लिए भी तैयार रहते हैं.


  • बिजनेस की पब्लिसिटी और मार्केटिंग Publicity and Marketing of Business


ड्राई क्लीन बिजनेस शुरू करने पर शुरूआत में इसकी पब्लिसिटी और मार्केटिंग पर ध्यान दें. शहर के लोकल पेपर में ड्राई क्लीन शाॅप का एड दें. जिस एरिया में ड्राई क्लीन शाॅप शुरू कर रहे है वहां पपलेट बटवाएं.


सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वाहट्सएप पर भी शहर के नाम से बिजनेस पेज बनाएं, उसमें ड्राई क्लीन बिजनेस की पब्लिसीटी करें.


            


फ्रेंड्स वीडियो काफी बड़ा होता जा रहा है इसलिए कपड़ों की ड्राई क्लीन कैसे करें, ड्राई क्लीन में लगने वाली लागत, सरकारी लाइसेंस और परमिशन, बिजनेस से होने वाले प्राॅफिट आदि के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पढ़े. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केपशन में दिया गया है.


ड्राई क्लीन फैक्ट्री शुरू करने का यह बिजनेस आइडिया जरूर पसंद आया होगा. वीडियो पसंद आने पर इसे लाइक करें, दोस्तों को शेयर करें. आज इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें



कोई टिप्पणी नहीं: