Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra

Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra

Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra



Baby and Kids Store कैसे शुरू कर सकते हैं, इसमें इन्वेस्टमेंट कितनी करनी पड़ सकती है इत्यादि के बारे में हम बताने वाले हैं. यदि आप एक अच्छा बेबी स्टोर खोलकर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

 

हलो फ्रेंड्स,  बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज एक और न्यू बिजनेस के साथ हाजिर हूॅ. आज जानकारी दे रही हूं, ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम कैसे शुरू करें. 


माता-पिता अपने बच्चे की सुख-सुविधा का हमेशा ध्यान रखते है जिसकी वजह से हर छोटे बड़े शहर में ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम की डिमांड देखी जा रही है. आप बेबी स्टोर पर बच्चों से संबंधित सभी प्रकार की वस्तुएं बेच कर लोगों की समस्याएं दूर कर सकते हैं. आप छोटे कस्बे में भी ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम खोल सकते हैं. 



  • बेबी एण्ड कड्स स्टोर बिजनेस क्या है? What is Baby & Coods Store Business?


ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम पर छोटे बच्चों के जरूरत की सामान जैसे कपड़े, खिलौने, फर्नीचर, भोजन, आदि वस्तुएं बेची जाती है. आपका ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम बच्चों की जरूरत के वस्तुओं के लिए एक अच्छा स्टोर हो सकता है, जहां पर बच्चों से संबंधित सभी प्रकार की वस्तुएं एक ही स्थान पर मिल जाया करेंगी.


  • बेबी स्टोर कहां खोलें Where to open baby store


ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम को किसी भी छोटे बड़े शहर या कस्बे में शुरू कर सकते है. आप बेबी स्टोर जहां भी खोले इसके के लिए आपको सबसे पहले एक उचित स्थान का चयन करना होता है. मैन मार्केट या मैन मार्केट के आसपास, किसी भीड़भाड़ वाली सड़क जहां से लोगों को आना जाना लगा रहता है ऐसे स्थानों पर बेबी स्टोर खोलते है तो आपको अच्छा खासा मुनाफा भी हो सकता है.


शाॅप पर एक बड़ा सा बोर्ड लगाएं. शुरूआत में पेपर में एड दे सकते है. पम्पलेट बटवा सकते है. नर्सरी स्कूल के आसपास बैनर या होर्डिंग्स लगवा सकते है. वहां आने वाले पेरेंटस को बेबी एण्ड किड्स स्टोर के बारे में जानकारी देकर अपने स्टोर पर बुला सकते है. 



Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra 2



  • बेबी एण्ड किड्स स्टोर की लागत Baby & Kids Store Cost


अब सवाल आता है कि ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम खोलने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है. आप लो इन्वेस्टमेंट में किड्स स्टोर को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं. बेबी स्टोर को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए 1 से 2 लाख रूपयें की आवश्यकता होगी. 


See this videos :-

6 Trending Business in Lockdown | Sanitizer Business Ideas

Most Profitable Business Ideas | Sell the plant earn money


यदि आप बड़े स्तर पर बेबी एण्ड किड्स स्टोर शुरू करना चाहते है तो यह आपके बजट पर निर्भर करेंगा. आपके पास बड़ा बजट है तो आप उस हिसाब से स्टोर में बच्चों के लिए सामान और शाॅप का डेकोरेशन कर सकते है. बेबी एण्ड किड्स स्टोर बिजनेस की शुरूआत के लिए कम से कम पांच लाख और अधिकतम लागत की कोई सीमा नहीं है. क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप जितने बेहतर से बेहतर तरीके से पेश करेंगे उतनी अधिक से अधिक इनकम होगी. 



Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra 1



  • बेबी एण्ड किड्स स्टोर में प्राॅफिट Profit in Baby and Kids Store


बेबी स्टोर से हम कितना लाभ कमा सकते हैं? व्यवसाय में इनकम वस्तुओं की बिक्री पर निर्भर करता है. वस्तुओं की बिक्री हमारे द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी, क्वालिटी, वैरायटी और व्यवहार पर निर्भर करता है. यदि आपका व्यवहार मिलनसार है, आप अपने स्टोर पर कस्टमरों को अच्छी फैसिलिटी देते है, 


आपके स्टोर में सामानों की वैरायटी है. प्रोडेक्ट की क्वालिटी अच्छी है, आपका स्टोर अच्छे से चलता है तो आप प्रतिमाह 40 से 50 हजार रूपए तक की बचत कर सकते है. आइटमों की वैरायटी, अच्छी फैसिलिटी, व्यवहार से स्टोर पर ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जाएगी. 



Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra 3


  • सरकारी लाइसेंस Government license


आज के दौर में किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकारी लाइसेंस और परमिशन की आवश्यकता होती है. यदि बिना लाइसेंस के अपने व्यापार को शुरू करते हैं, तो पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ सकता है और अपना व्यापार भी बंद करना पड़ सकता है. 


यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो व्यवसाय शुरू करने पर सभी आवश्यक व्यापारिक लाइसेंस जरूर लें. किसी भी व्यापार को शुरू करने पर राज्य स्तर व्यापार लाइसेंस और स्थानीय स्तर व्यापार लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

बेबी एण्ड किड्स स्टोर शुरू करने पर शाॅप एक्ट यानी गुमस्ता लायसेंस चाहिए. इसे आप शाॅप शुरू करने के तीन महिने के अंदर लेना जरूरी होता है. इसके अलावा जीएसटी लायसेंस तथा डैडम् उद्यम आधार रजिस्टेªशन लेना अनिवार्य है. 


  • बेबी एण्ड किड्स स्टोर की पब्लिसिटी Publicity of Baby and Kids Store


बेबी एण्ड किड्स स्टोर चाहे आप छोटे स्तर पर करें या बड़े स्तर पर दोनों की पब्लिसिटी के तरीके एक जैसा ही है. बस अंतर है बजट का. 


छोटे स्तर पर आप शुरू कर रहे है तो पब्लिसिटी के लिए जो पम्पलेट छपवाएंगे. वह आॅडिनरी कागज होगा तो भी चलेगा, लेकिन बड़े स्तर पर पब्लिसिटी करने के लिए आपको पम्पलेट अच्छे क्वालिटी के पेपर में ही रंगीन प्रिंट करवाकर बंटवाने होंगे. 


लोकल पेपर और एफएम के माध्यम से बेबी एण्ड किड्स स्टोर की पब्लिसिटी करें. शहर के खास-खास एरिया में जैसे बस स्टेंड, आॅटो स्टेंड, रेलवे स्टेशन, मार्केट के आसपास, स्कूल जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बैनर या एडवाइजिंग बोर्ड लगवाएं और वहां लोगों में पम्पलेट बटवाएं.


आजकल शहरों में आॅटो रिक्शा या बसों के माध्यम से भी पब्लिसिटी की जा रही है. आॅटो रिक्शा या बसों में भी आप बैनर चिपकाकर बेबी एण्ड किड्स स्टोर की पब्लिसिटी कर सकते हैं.



Baby and Kids Store ideas in hindi | जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होगी | Business Mantra 4



  • बेबी एण्ड किड्स स्टोर की मार्केटिंग Baby and Kids Store Marketing


बेबी एण्ड किड्स स्टोर में खास आयटमों को स्टोर में सामने शोकेस में डिसप्ले करें. ताकि लोग उन आयटमों को देखकर खरीदने के लिए आकर्षित हो.


बेबी एण्ड किड्स से संबंधित आयटमों का एक सेट तैयार करके उसे डिसप्ले करें. लोग अपने नवजात शिशु के लिए जब खरीददारी करते है तो सामानों का पूरा सेट खरीदते है. 


किड वेयर हो या एसेसरीज उनके भी अलग-अलग सेट तैयार करके डिसप्ले करें. जैसे डेªस में पूरा सेट, बिस्तर का सेट जैसे रजाई तकिया, चादर, इसी तरह बाथ आइटम में साबून, तेल, पाउडर, बाथटब इस तरह से आप अलग-अलग आयटमों के अलग अलग सेट सजाकर सेल कर सकते है.


डिस्काउंट आॅफर दें. जैसे 1000 हजार रूप्ए में खरीददारी करने पर 200 रूप्ए के आयटम फ्री, इसी तरह पहली बार आयटम खरीदने पर छूट. सीजनल डिस्काउंट आॅफर आदि नए-नए तरीको से लोगों को आकर्षित कर सकते है.



  • बिजनेस टिप्स Business tips


  • स्टोर के डेकोरेशन पर विशेष ध्यान देना है. जहां पर आप अलग अलग आइटमों के लिए अलग अलग रैक रखकर आइटमों को सजा सकें.
  • स्टोर चाहे आप छोटे स्तर पर करें या बड़े स्तर पर दोनों की पब्लिसिटी के तरीके एक जैसा ही बस अंतर है बजट का.
  • बेबी एण्ड किड्स स्टोर में आयटमों की लंबी रेंज है और खरीददारी के दौरान कई बार उनके नाम तक याद नहीं आते है. 
  • स्टोर में कपड़े, भोजन, खिलौने, ब्युटी प्रोडेक्ट और फर्नीचर इत्यादि की अधिक से अधिक रेंज रखें. ताकि लोग एक की बजाएं दो चार आइटम और खरीद लें.

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है ठंइल ंदक ज्ञपके ैजवतम के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. बिजनेस के बारे में नियमित जानकारी चाहते हैं तो ब्लाग को फाॅलो करें. इसे लिण् पोस्ट के ऊपर राइट साइट में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  


इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें



कोई टिप्पणी नहीं: