how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट - Business Mantra

how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट

 

how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट

how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट 

यदि आप कम पैसों में नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो गिफ्ट्स का बिजनेस एक अच्छा आॅप्शन है. वैसे तो गिफ्ट्स का बिजनेस साल भर चलने वाला बिजनेस है. पर फेस्टिवल सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. 

इस पोस्ट में हम बताएंगे गिफ्ट्स बिजनेस क्या है, इसे कैसे शुरू करें, इस बिजनेस को शुरू करने में लागत, मुनाफा और होलसेल मार्केट आदि के बारे बारे में जानकारी देंगे. 

हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस पोस्ट में गिफ्ट्स बिजनेस की जानकारी दें रहे हैं. यदि आपकी रूचि गिफ्ट्स बिजनेस शुरू करने में हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. अंत में कोई सवाल होने पर कमेंट बाक्स में लिखें. हम इसका जबाव जरूर देंगे. 

बिजनेस मंत्रा ब्लाग को फाॅलो करें Follow Business Mantra Blog

आगे बढ़ने के पहले मैं उन भाईयों से कहना चाहूॅगा जो इस ब्लाग पर नए आएं. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है. तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग को फाॅलो करें. इसके लिए ब्लाग के ऊपर राइट साइट में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करें. इसके लिए आपके पास जीमेल एकाउंट होना जरूरी है. 

how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट

See this videos :-


गिफ्ट आयटम का बिजनेस शुरू करने का सही समय The right time to start a gift item business

चलिये आते हैं अपने टाॅपिक पर हम बात कर रहे थे गिफ्ट्स बिजनेस के बारे में. फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे समय पर गिफ्ट आयटम का बिजनेस शुरू करना सबसे अच्छा माना गया है. मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, इन दिनों में मार्केट में गिफ्ट आयटम की डिमांड काफी बढ़ जाती है. नए शाॅप शुरू करने पर ग्राहक का इंतजार करना नहीं पड़ता है. 

गिफ्ट आयटम की रेंज Gift items range

गिफ्ट आयटम की काफी लंबी रेंज है. जिनमें फेस्टिवल गिफ्ट आयटम, बर्थ डे गिफ्ट आयटम, वेलेनटाइन डे गिफ्ट आयटम, गृह प्रवेश गिफ्ट आयटम, प्रोमोशन गिफ्ट आयटम, लड़कों के लिए, लड़कियों के लिए, बच्चों के लिए, दोस्तों के लिए ऐसी बहुत कटेगरी और मौके हैं. जिनके हिसाब से आप अपनी शाॅप पर रख सकते हैं.

how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट

See this videos :-


कौन से गिफ्ट आयटम शाॅप पर रखें What gift item to shop

गिफ्ट आयटम के रूप में टेडी बियर, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, मग्स, मंीगे पेन, भगवान की मूर्तियां, हैंड व वाल वाॅच, चाॅकलेट, फोेटोफ्रेम, वाटर फाउटेंन, लाॅफिग बुद्धा, लकी बाम्ंबू कार्ड्स, ट्रैवल बैग, ट्रैवल किट, म्युजिकल लाइटर, शो पीस, इलैक्ट्रिकल्स एण्ड इलैक्ट्रानिक्स आयटम, गोगल, की चेन, आर्टिफिशियल फ्लावर, सिरेमिक आयटम, पेंटिंग, पिक्चर, पोस्टर, परफ्यूम, शर्ट के बटन, शेविंग किट आदि आयटम रख सकते हैं.

कस्टमाइज गिफ्ट आयटम Customized gift items

आजकल कस्टमाइज गिफ्ट आयटम काफी चलन में है. जैसे मग, घड़ी, टी शर्ट, अंब्रेला, लैं मोबाइल कवर आदि बहुत सारे प्रोडक्ट को कस्टमाइज किया जा रहा है. गिफ्ट को कस्टमाइज करना कोई बड़ा काम नहीं एक मशीन की मदद से बड़ी आसानी से इसे किया जा सकता है. मशीन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं जिसका लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में मिल जाएगा.

how to open gift shop business plan in hindi | गिफ्ट्स होलसेल मार्केट, आधे से भी कम में खरीदें प्रोडक्ट

कहां से खरीदें गिफ्ट आयटम Where to buy gift items

गिफ्ट आयटम यदि आप काफी सस्ते में ख्रीदना चाहते हैं तो दिल्ली का सदर बाजार से खरीद सकते हैं. उइर बाजार के तेलीवाड़ा गली में स्थित महावीर नगर गिफ्ट आयटम के लिए सबसे सस्ता मार्केट माना जाता है. यहां आपको हर तरह के आयटम काफी कम रेट पर मिल जाएंगे. इनके अलावा जयपुर का जौहरी बाजार, प्रयागराज का चैक बजार, कानपुर का नवीन बाजार, मुबंई का क्राफ्ट मार्केट, भोपाल का पुराना बाजार से सस्ते में गिफ्ट आयटम खरीद सकते है.

                 

गिफ्ट आयटम प्रोफिट मार्जिन Gift item profit margin

किसी दूसरे आयटम के मुकाबले गिफ्ट आयटम पर आप काफी अच्छा मार्जिन पा सकते हैं. होलसेल मार्केट से 40 से 50 परसेंट का मार्जिन आपको मिल जाता है. यदि आप लोगों को अपनी बातों में प्रभावित कर जेते हैं तो आप और अधिक प्राॅफिट कमा सकते हैं. वैसे किसी किसी आयटम में सौ दो सौ परसेंट तक का मुनाफा भी मिल जाता है. कस्टम खुशी-खुशी देकर जाता है.

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है, गिफ्ट आयटम शॅप शुरू करने के लिए दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. इस पोस्अ में इतना ही मिलते हैं, अगले किसी अन्य पोस्ट में  एक और न्यू बिजनेस आइडिया के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 


इन बिजनेस के बारे में जान सकते हैं. क्लिक करें



कोई टिप्पणी नहीं: