पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें? | प्रति माह करें 20 से 30 हजार की कमाई - Business Mantra

पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें? | प्रति माह करें 20 से 30 हजार की कमाई

 


पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें? Puja Samagri List | Wholesale Market Bhopal 


पूजा सामग्री की लिस्ट,पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें?, पूजा सामग्री के बिजनेस से मुनाफा,



    पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें? | प्रति माह करें 20 से 30 हजार की कमाई है. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग Business Mantra Blog के माध्यम से न्यू बिजनेस आइडिया (New Business Ideas), मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी और होलसेल मार्केट (Wholesale Market Bhopal) के बारे में जानकारी देते है जो बिजनेस करने वाले और न्यू बिजनेस (New Business) शुरू करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम जानकारी दें रहे पूजन सामग्री (Wholesale Puja Samagri ) बिजनेस के होलसेल सामग्री कहां से खरीदें. 


    पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें?


    लोग पूजा सामग्री बिजनेस (Puja Samagri Business) तो करना चाहते है लेकिन पूजा सामग्री की लिस्ट और सस्ते में होलसेल पूजा सामग्री (Wholesale Puja Samagri ) कहां से मंगवाएं इस बारे में जानकारी ना होने की वजह से वे बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते है. लोगों की फरमाईस पर आज हम मध्यप्रदेश के सबसे बड़े पूजा सामग्री होलसेलर के बारे में जानकारी दे रहे है. पूजा सामग्री लाने के लिए अब आपको दिल्ली होलसेल मार्केट जाकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. द्वावरका पूजा सामग्री से दिल्ली होलसेल मार्केट के भाव में पूजा सामग्री खरीद सकते है. 


    Wholesale Market Bhopal 


    द्वावरका पूजा सामग्री, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है. यह भारत के मध्य में होने की वजह से उत्तर-दक्षिण हो या पूर्व-पश्चिम किसी भी शहर से यहां आसानी से पहुंच सकते है. मध्यप्रदेश की राजधानी होने की वजह से भोपाल आने जाने के लिए काफी सुविधाएं है. यहां रेलमार्ग, सड़क मार्ग और वायु मार्ग से पहुंच सकते हैं.



    द्वावरका पूजा सामग्री में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के पूजा से संबंधित सामग्री आपको होलसेल रेट पर काफी सस्ते दामों में मिल जाएगे. छोटे दुकानदार हो या बड़े दुकानदार या नए बिजनेस शुरू करने वाले हो, होलसेल बिजनेस करने वाले, रिटेल बिजनेस करने वाले 10 हजार रूपए से लेकर लाखों रूपए का सामान यहां से खरीद सकते है. आप अपने बजट के हिसाब से घर बैठे पूजा सामग्री भी मंगवा सकते है. पूजा सामग्री मंगवाने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. Mob. - 9039828298


    Read this :-  होलसेल मार्किट से सामान खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए


    द्वावरका पूजा सामग्री भोपाल का ही नहीं मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा होलसेलर और मैन्युफेक्चर है. 

    जैसा की आप देख सकते है यहां माता की चुनरी हर साइज और हर प्रकार के उपलब्ध है. विभिन्न डिजाइनों वाली चुनरी, अलग अलग रंगों की चुनरी, हर बार आपको नए डिजाइन की चुनरी ही मिलेगी.  


    पूजा सामग्री की लिस्ट


    पूजा से संबंधित सामग्री, माता की चुनरी के अलावा यहां देवी देवताओं से संबंधित झंडे जैसे राम जी के झंडे, हनुमानजी के झंडे, छोटे बड़े साइज के लाल, सफेद, काले, पीले, हर रंग के झंडे आपको यहां मिल जाएगें.


    देवी देवताओं के वस्त्र


    हनुमान जी के वस्त्र एक नंबर से लेकर सात नंबर तक उपलब्ध है. हनुमान जी के वस्त्र में कवच, गमच्छा और लगोट के साथ और इसी तरह कवच और गमच्छा धोती के साथ मिल जाएगें. 


    यहां माता की चुनरी, लड्डू गोपाल के वस्त्र, हनुमान जी के वस्त्र, माता के वस्त्र, चुनरी और झंडे की मैन्युफेक्चरिंग की जाती है.


    माता के वस्त्र, रामजी के वस्त्र, हनुमानजी के वस्त्र और श्रीकृष्णजी जी वस्त्र आॅर्डर देकर बनवा सकते है. इसी तरह आप आॅर्डर देकर किसी भी साइज के झंडे और चुनरी तैयार करवा सकते है. 



    पूजा से संबंधित सामग्री


    यहां पूजा से संबंधित सामग्री जैसे पंच रत्न, नव रत्न, पूजा एसेसरीज, पूजन आयटम, हवन सामग्री, गंगाजल, गोमूत्र, इत्र, गुगल, सिंदुर, कुमकुम, मोली, जनेऊ, अबीर, गुलाल, भगवान के गहने, माला, पूजा के बर्तन, पूजा की थाली, अगरबत्ती, धूपबत्ती, कपूर आदि भी आपको होलसेल में मिल जाएगें. 


    भगवान की हर साइज की मूर्ति, मार्बल की मुर्ति, पीतल की मुर्ति, अष्ट धातु की मुर्ति, काले और सफेद मार्बल के शिव लिंग और नंदी, 



    ज्योतिष से संबंधित सामग्री


    ज्योतिष से संबंधित सामग्री जैसे स्पटिक की माला, रूद्राक्ष की माला, तुलसी की माला, हर प्रकार के रूद्राक्ष, हर प्रकार के शंक, कौड़ी, गोमती चक्र, भोज पत्र, फेंगशुई आयटम, विभिन्न प्रकार के सिद्धि यंत्र, सर्व सिद्धि यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, कर कार्य सिद्धि यंत्र, वशीकरण यंत्र आदि यहां खरीद सकते है.



    पूजन किट सामग्री


    विभिन्न प्रकार के पूजन किट, लक्ष्मी पूजन किट, सत्यनारायण पूजा किट, हनुमानजी पूजा किट, शनि महाराज पूजा किट, रूद्धाभिषेक पूजा किट, शिव रात्रि पूजा किट, वास्तु पूजा किट, भूमि पूजा किट आदि अनेक प्रकार के पूजा किट यहां से खरीद सकते है. या आॅनलाइन मंगवा सकते हैं.


    शादी विवाह से संबंधित सामग्री


    यहां सिर्फ आपको पूजा सामग्री ही नहीं बल्कि शादी विवाह में लगने वाले सभी प्रकार आइटम भी एक ही छत के नीचे मिल जाएगे. शादी के दौरान वर-वधु के श्रिंगार से संबंधित सामग्री जैसे मुकूट, पगड़ी, सेहरा, माला आदि.

     

    इसके अलावा वरातियों से संबंधित भी हर प्रकार की सामग्री जैसे पगड़ी आदि भी आपको यहां मिल जाएगें. इसी तरह डिजाइन पर्स, बैग, बटुआ, कलश आदि भी आपको यहां मिल जाएगें. शादी के सामानों का बिज़नेस कैसे करें?



    वर-वधु के लिए सामग्री


    यहां वर-वधु के लिए जो भी सामग्री बिकते है वे नए फैशन और डिजाइन के होते है, जो समय के अनुसार बदलते रहते है. 



    फेसटिवल सीजन सामग्री


    द्वावरका पूजन से आप हर प्रकार के पूजा सामग्री खरीद सकते है. देश के सभी त्यौहारों के दौरान बिकने वाले सामग्री भी आप यहां से होलसेल खरीद सकते है या घर बैठे मंगवा सकते है. फेसटिवल सीजन जैसे शिव रात्रि, होली, रामनवमी, हनुमान जयंती, जन्मअष्टमी, गणेश उत्सव, नवरात्रि, दीवाली और नव वर्ष पूजा सामग्री और सजावटी सामग्री होलसेल खरीद सकते है.



    सजावटी सामग्री 


    भारत में हर प्रकार के त्यौहारों को खूब धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान पूजा सामग्री और सजावटी सामानों की बिक्री भी खूब होती है. ऐसे में आप होलसेल सामानों की एडवांस बुकिंग त्यौहार आने से एक-दो माह पहले ही कर दे, जिससे आपको माल साॅटेज की परेशानी ना हो और समय पर आपको सामग्री मिल जाएं. आपके पास माल उपलब्ध रहेगा तो आप त्यौहारों के दौरान अच्छी कमाई कर सकते हैं.


    फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है, पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें अपने दोस्तों को शेयर करें जो पूजा सामग्री बिजनेस से जुड़े है उन्हें शेयर करें, आपके दोस्त रिस्तेदार यदि वे पूजा सामग्री से संबंधित बिजनेस करना चाहते है तो उन्हें भी शेयर करें ताकि वे होलसेल सामग्री मंगवाकर बिजनेस शुरू कर सकें. 


    फ्रेंड्स, पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करें? प्रति माह करें 20 से 30 हजार की कमाई. देर ना करें आज ही सम्पर्क करें. जिससे आने वाले फेसटिबल में आप बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, न्यू बिजनेस आइडिया के साथ  बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग (Business Mantra Blog) पर. गुडबाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 


    Home                                        Next Post