Business Mantra : 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस पार्ट - 2 - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra : 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस पार्ट - 2



5000 रूपए में शूरू करें करोड़ों का बिजनेस (karodo ka business)



बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया new Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है 5000 रूपए में शूरू करें करोड़ों का बिजनेस.

क्या आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या आपका कोई पुराना बिजनेस है? मात्र पांच हजार रूपए खर्च कर आप करोड़ों का बिजनेस karodo ka business खड़ा कर सकते हैं. इसे सुन कर आपके दिल में बहुत सारी बातें आ रही होगी. सोच रहे होंगे यह असंभव हैं. मगर यह सच है विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल्स को पढ़े.

आप कोई बिजनेस कर रहे हैं, अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं या कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं तो पांच हजार रूपए खर्च करके अपना एक अच्छा सा वेबसाइट बनाएं और इसके बाद आप अपने माल को बड़ी आसानी से पूरी दुनिया में बेचे सकते हैं. आज ऑनलाइन का जमाना है. ऑनलाइन द्वारा हजारों कंपनियां दुनिया के किसी कोने में बैठ कर करोड़ों का बिजनेस कर रही है.

अमेजन व अलीबाबा विदेशी कंपनी है. इनके बावजूद वह हमारे देश में हर माह करोड़ों का इनकम कर रही है. यह जान कर आश्चर्य होगा इन ईकाॅर्मस कंपनियों के पास वेबसाइट के अलावा कुछ नहीं होता है. कहने का मतलब उनके वेबसाइट पर दिखाए गए कोई भी आयटम उनके पास नहीं होता है. जब कोई उनकी वेबसाइट पर आकर जैसे ही आर्डर देता है. वे तुरंत उस प्रोडेक्ट को मार्केट से मंगवा कर आर्डर करने वाले को भेंजवा देते हैं.



यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. मेरी सलाह है आप कोई ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें हैं. इसके लिए आपको अपना एक वेबसाइट बनवाना होगा. इसके द्वारा आप घर से ही कंप्युटर या लॅपटाॅप पर अपना एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.

कौन सा बिजनेस करें what business to do

आप सोच रहें होंगे की ऐसा कौनसा बिजनेस है जिसे ऑनलाइन शुरू किया जा सकता है.आप कोई भी बिजनेस वेबसाइट के द्वारा शुरू कर सकते हैं. पटना में एक व्यक्ति ने ताजी सब्जी व फल बेचने के लिए अपनी वेबसाइट बनवाई. कुछ ही समय में उसकी वेबसाइट चल निकली. मार्केट से सस्ते दामों में ताजी सब्जियां और फलों की डिमांड होने लगी. आज उसकी सप्लाई पटना तक ही सीमित नहीं है. वह आसपास के कई शहरों में फल और सब्जियों की सप्लाई दे रहा हैं.

दिल्ली के एक कबाड़ी ने कबाड़ खरीदने के लिए वेबसाइट बनायी. अब उसे ठेला लेकर गली-गली चिल्लना नहीं पड़ता है. घर बैठे ही उसे कबाड़ खरीदने के लिए आर्डर आ जाते हैं. उसका कहना है उसे अब कम मेहनत करना पड़ता है जबकि कमाई पहले से अधिक हो रही है. 


Read This :-



कहने का मतलब आप किसी भी प्रकार का बिजनेस ऑनलाइन कर सकते हैं. वेबसाइट बनवा कर आप साड़ियां, गारमेन्ट, बैग, मेकअप किट, एसेसिरीज, फर्नीचर, प्राॅपर्टी, व्हीकल्स के अलावा बेकरी आयटम, कुकीज, स्वीट, केक, चाॅकलेट, नमकीन, पापड़, अचार जैसी होम मेड चीजें भी बेच सकते हैं.



सर्विसेज जैसे घरेलू नौकर की सप्लाई, प्लैंबर, इलेक्ट्रिशियन, लेवर, पेंटर, गैस, कूकर, टीवी मैकेनिक, ड्राइवर आदि उपलब्ध करवा सकते हैं. किसी भी विषय के क्लासेस, हौबी क्लासेस, काउंसिलिंग, डीलरशीप, सप्लाई आदि का काम आसानी से कर सकते हैं.

आज की बड़ीबड़ी ऑनलाइन ईकाॅर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजन, अलीबाबा, स्नेपडील आदि ने शुरू में छोटे स्तर पर अपनी वेबसाइट शुरू की थी. धीरे-धीरे उनकी डिमांड होने लगी, आज उनका टर्न ओवर करोड़ों में पहुंच गया है.




वेबसाइट कैसे करें शुरू  How to start a website

किसी भी वेबसाइट को शुरू करने के लिए सबसे पहले यह अच्छे से प्लान बना लें कि आप कौन-सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. उस बिजनेस का एक अच्छा सा नाम रखें. इसके बाद इस नाम से वेबसाइट के लिए ’डोमेन’ रजिस्र्टड करवाएं. डोमेन बुक हो जाने के बाद उसी नाम से वेबसाइट शुरू कर सकते हैं. वेबसाइट तैयार होतेे ही आप अपनी दुकानदारी कर सकते हैं. साथ ही फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सअप जैसे कई सोशल साइट पर आप अपने वेबसाइट का प्रोमोशन व पब्लिसीटी करें. फिर देखें आपकी साइट पर खरीदारों की भीेड़ लगनी शुरू हो जाएगी.

Read This :-


पाॅवर टिप्स Business Tips

- ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले किसी प्रोफेशल से इस बारे में अच्छे से जानकारी जरूर लें.

- वेबसाइट का नाम ऐसा हो जो आपके बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दें. साथ ही जिसे लिखने व उच्चारण करने में असान हो.

- किसी की देखादेखी कोई ऑनलाइन बिजनेस या सर्विस शुरू न करें. आपको जिस बारे में अच्छी नाॅलेज हो वही बिजनेस या सर्विस शुरू करें.

Read This :-


किसी भी नए काम को शुरू करने के बाद कुछ प्राब्लम आना स्वभाविक है. इससे परेशान न हो, लगन व साहस से अपने काम पर डटे रहें. सफलता जरूर मिलेगी. बिजनेस शुरू करने के पहले ब्रांड का नाम, लोगो, रजिस्टेशन, लायसेंस आदि सारे लिगल डाक्युमेंट जरूर तैयार करवा लें. जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)