Business Mantra : Online Job Search घर बैठे सर्च करें जाॅब
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है ऑनलाइन जाॅब, घर बैठे खोजे नौकरी
आप बेरोजगार है किसी तरह की जाॅब की तलाश में है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट पर फाइसेंस, बैकिंग, मीडिया, एडवरटाइजिंग, एचआर, मार्केटिंग आदि हर तरह के जाॅब उपलब्ध है. बस आपको जाॅब सर्च साइट पर जाकर जाॅब सर्च करना है जहां आपको अपनी पसंद की जाॅब मिल जाएगी. इंटरनेट का इस्तेमाल एजुकेशन और इंफारमेंशन के साथ जाॅब सर्च का जरिया भी बन गया है. जाॅब सर्च के लिए कभी रोजगार समाचार द्वारा सरकारी, गैर सरकारी कंपनियों और संस्थाओं में वैकेंसी के बारे में जानकारी मिल पाती थी. जब से जाॅब साइटों ने नौकरी दिलाने का काम संभाल लिया है युवाओं की सारी परेशानियां दूर हो गई है. इससे युवाओं के लिए घर बैठे जाॅब सर्च करने का अवसर पैदा हो गया है.
कंपनियों की बढ़ती रूचि एवं युवाओं के बढ़ते प्रोफाइल के कारण रोजगार पोर्टल में काफी तरक्की की है. अनेक कंपनियां अपने यहां नियुक्ति के लिए स्वयं अच्छे एम्पलायर की तलाश के लिए इन पोर्टल का सहारा ले रही है. इस साइटों पर उपलब्ध युवाओं की जानकारी के आधार पर अच्छे व अनुभवी उम्मीदवारों से खुद सम्पर्क करती है. उन्हें मुंहमांगा पेमेंट देने के लिए तैयार हो जाती है.
Read
this :-
·
Jawa
Motorcycle Dealership | Jawa Motorcycle के साथ शुरू करें अपना Business
·
Food Business IdeasIn India | फूड बिजनेस
जो कभी फेल
नहीं होता
·
Online EarningFormula | अब कोई
नहीं रहेगा बेरोजगार
| Business Mantra
इंटरनेट पर सर्च करें जाॅॅब
इंटरनेट पर आप कई तरीकों से जाॅब सर्च कर सकते हैं. इंटरनेट ने जाॅब सर्च को काफी आसान बना दिया है. अपनी पसंद की जाॅब तलाश के लिए आप लोकेशन, लेवल, फील्ड, एक्सपिरियंस आदि के आधार पर बड़ी आसानी से जाॅब सर्च कर सकते हैं. मान लीजिए आपको फायनेंस में जूनियर मैंनेजमेंट लेवल का जाॅब मेट्रो सिटी में चाहिए. आप जाॅब साइट पर जाकर उन आप्शन पर टिक कर दें आपके सामने वेकेंसियों की डिटेल आ जाएगी.आॅनलाइन जाॅॅब कैसे सर्च करें
जाॅब साइटस पर प्रोफाइल डालने के लिए आपको सबसे पहले इन पर रजिस्टेªशन करना होता है. रजिस्टेªशन के लिए आपको ऑनलाइन फार्म भरना होगा. इस फार्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारियों के अलावा शैक्षणिक योग्यता, डिग्री, डिप्लोमा, स्किल, कैटेगरी तथा एक्सपीरिएंस के बारे में जानकारी देनी होती है. इस प्रक्रिया में आपको अपना लाॅग-इन आईडी तथा पासवर्ड भी देना होता है. ताकि भविष्य में आप साइट पर लाॅग-इन कर जाॅब सर्च कर सकें. तथा जरूरत होने पर अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकें. आपके प्रोफाइल से ही रिज्यूम क्रियेट हो जाता है.
जाॅब के अनुसार साइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है. इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है. इस पेज पर मनपसंद जाॅब से संबंधित जानकारियां मांगी जाती है. जिसे फार्म में भरना होता है. स्किल, लोकेशन, एक्सपीरिएंस, अपेक्षित वेतन यानी आपको कितनी सैलरी तक वाली नौकरी चाहिए. आप जिस क्षेत्र में खुद को दक्ष समझते है उसके लिए आप डायरेक्ट एप्लाई कर सकते हैं. आप द्वारा दी गई सारी जानकारियां साइट के द्वारा जाॅब प्रोबाइड करवाने वाली कंपनी के पास ईमेल द्वारा चला जाता है. आपकी प्रोफाइल कंपनी को पसंद आने पर ईमेल या काॅल द्वारा आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
कंपनी भी सर्च करती है. जिस तरह से लोग अच्छे जाॅब की तलाश में रहते है ठीक उसी तरह कंपनियों को भी अच्छी जानकार वाले अनुभवी व्यक्ति की तलाश रहती है. आज अनेक कंपनियों भी जाॅब साइट्स पर अच्छे रिज्यूम की तलाश करती है. ऐसे में आपका बायोडाटा प्रभावशाली होने कंपनी आपको ऑफर कर सकती है.
Read
this :-
·
Business
Mantra How To Start Online Magazine
·
Potato Powder Manufacturing | आलू पाउडर फैक्ट्ररी लगाएं कई गुना मुनाफा पाएं
·
Door mats making business ideas | नारियल के जटा से बनाएं door mats
आॅनलाइन कैसे अप्लाई करें
हर बड़ी कंपनी ने भी अपनी साइट बना रखीं है. जिस बड़ी कंपनी में जाॅब के इच्छुक है. आप उनके साइट पर जाकर अपना रिज्युम डाल सकते हैं. कंपनी के वेबसाइट के होम पेज पर आपको जाॅब, कैरियर्स, ओपेनियन जैसे मीनू दिख जाएगा. इन पर क्लिक करने पर वेकेंसियां की जानकारी मिल जाएगी. कंपनी के पास वेकेंसी न होनी की स्थिति में बायोडाटा सम्मिट करने की सुविधा दे रखीं है. आप बायोडाटा सम्मिट कर सकते हैं. आगे आने वाले दिनों में कंपनी को किसी वेकेंसी के लिए आप उपयुक्त होने पर कंपनी आप से संम्पर्क कर सकती है.
जाॅब साइट पर एक और अच्छी बात यह है कि जाॅब सर्च करने के साथ-साथ रोजगार पाने के विभिन्न पहलुओं से जुड़े अनेक महत्तवपूर्ण जानकारियां भी पा सकते हैं. रिज्युम कैसे तैयार करें, इंटरव्यू के समय किन-किन बातों का ध्यान रखें, जाॅब मार्केट का विशलेषण आदि जानकारियां पा सकते है. जाॅब साइट पर इनके अलावा और भी जानकारियां मिल जाएगी जो आपके कैरियर ग्रो करने के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं. ऑनलाइन जाॅब सर्च साइट्स के कुछ लिंक दिए गए है. वहां से क्लिक करके आप उन साइट तक पहुंच सकते हैं. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)