Jawa Motorcycle Dealership | Jawa Motorcycle के साथ शुरू करें अपना Business | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Jawa Motorcycle Dealership | Jawa Motorcycle के साथ शुरू करें अपना Business | Business Mantra

Jawa Motorcycle Dealership |
Jawa Motorcycle Dealership 

How to Apply for jawa motorcycle dealership in hindi | Business Mantra

Jawa Motorcycle Dealership लेने का मौका | Business Idea

2019 धूम मचाने वाला Business Ideas Jawa Motorcycle Dealership लेने का मौका

आज हम Jawa Motorcycle Dealership कैसे प्राप्त करें. इस बारे में जानकारी दे रहे हैं.  महिंद्रा कंपनी ने Jawa Motorcycle Dealership को भारत में दोबारा पेश करने के लिए इसे बनाने वाली चेक गणराज्य की कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट से महेन्द्रा को भारत और पूर्वी एशियाई बाजारों में JAWA नाम से बाइक उतारने की मंजूरी मिली है.

महिंद्रा की सहयोगी कंपनी क्लासिक लिजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Jawa Motorcycle Dealership लेने का मौका दे रही है. Jawa Motorcycle Dealership लेने के लिए प्रोसेस काफी सिम्पल है.



Jawa Motorcycle Dealership के लिए Jawa Motorcycle की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.






Jawa Motorcycle Dealership | Jawa Motorcycle के साथ शुरू करें अपना Business | Business Mantra




  • Jawa Motorcycle Dealership लेने के लिए Jawa Motorcycle की वेबसाइट पर जाएं. 
  • Jawa Motorcycle Dealership लेने के लिए  अपना, नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, डीलरशिप नाम, पता, शहर का नाम, राज्य का नाम, आधार नंबर फील करें. 
  • इतना करने पर Jawa Motorcycle Dealership लेने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 
  • इसके बाद कंपनी के एक्जीक्यूटिव आपसे Jawa Motorcycle Dealership लेने के लिए संपर्क करेंगे और आगे की बातचीत तय होगी.


See this videos also :


क्लासिक लिजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर अनुपम थरेजा के अनुसार, पूरे देश में Jawa Motorcycle Dealership के लिए आनलाइन आवेदन मंगवाएं जा रहे हैं.

Jawa Motorcycle की 10 डीलरशिप खुल चुकी हैं. इनमें दिल्ली में 5, पुणे में 2 और बेंगलुरु में 3 डीलरशिप लॉन्च की जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि 1996 में जावा ने भारत में 1998 में काम बंद कर दिया था लेकिन अब 22 सालों के बाद वह भारत में दोबारा अपना ब्रांड उतार रहा है. सबसे पहले 1961 में जावा ने भारतीय मार्केट में एंट्री किया था. उस समय दुनिया के 120 देशों में जावा को एक्सपोर्ट किया जाता था.

See this videos also :


क्लासिक लेजेंड्री Jawa Motorcycle Dealership को भारत में अपने 3 मॉडल Jawa Standard, Jawa Forty Two और Jawa Perak  नाम से लॉन्च किया गया हैं. एक्स-शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपए है. जावा मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के साथ इसकी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. बुकिंग कैसे की जाए इस बारे में अपने नजदीकी जावा मोटरसाइकिल के डीलर्स से डिटेल ले सकते है.


Read this also :


आप Jawa Motorcycle Online भी कर सकते हैं बुकिंग



  • Jawa Motorcycle Dealership वेबसाइट पर जाएं.  
  • वहां पर Booking Now पर जाएं. 
  • Jawa Motorcycle Dealership लेने के लिए फार्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर फिल करें, अकाउंट बनाने के बाद आपके मोबाइल पर  व्ज्च् आएगा. फोन से वेरिफाई करें. झ अब अब आप Jawa Motorcycle के मॉडल और कलर सिलेक्ट करें. 

Jawa Motorcycle Dealership
Jawa Motorcycle Dealership | Jawa Motorcycle के साथ शुरू करें अपना Business 

अपने ऐड्रेस की पूरी डिटेल दे. इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. आपको 5000 रुपए का पेमेंट करना होगा. पेमेंट के लिए आपको कई Option मिलेंगे. पेमेंट होते ही आपको बाइक की डिलेवरी की डेट मिल जाएगी.

Read this also :


मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत Model's X-Showroom Price

  • Jawa Standard 1.64 Rs.
  • Jawa Forty Two 1.55 Rs.
  • Jawa Perak 1.89 Rs. 
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Jawa Motorcycle Dealership और Jawa Motorcycle Booking के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर आर्टिक्लस को लाइक व शेयर करें. बिजनेस से संबंधित जानकारी नियमित पाना चाहते हैं तो बिजनेस मंत्रा ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फालो के बटन पर क्लिक कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए ब्लाग में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा). 

Web Title : Jawa Motorcycle Dealership | Jawa Motorcycle के साथ शुरू करें अपना Business | Business  Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें