महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस : मशरूम से करें कमाई - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस : मशरूम से करें कमाई


महिलाएं घर से शुरू करें बिजनेस (1)
Women Business | Mahila Business | मशरूम से करें कमाई


Business Mantra Blogger में आपका स्वागत है. इसके  माध्यम से महिलाओं के लिए बिजनेस Business और करियर Career के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Ghar Baithe Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Ghar Baithe Mahila / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस Ghar Baithe Business शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है.

महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस Business में लेकर आई हूं मशरूम का बिजनेस.

मशरूम का बिजनेस करना महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा व सरल है. मशरूम की खेती घर पर ही छोटे से जगह पर महिलाओं द्वारा आसानी से की जा सकती है. इसे उगाने से लेकर बेचने तक का काम भी महिलाएं बहुत ही आसानी से संभाल सकती है. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम पूंजी से आरंभ किया जा सकता है और इससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.

आप सभी को पता ही है कि मशरूम पूर्ण रूप से शाकाहारी व पौष्टिक भोज्य पदार्थ है. इसे शाकाहारी और मांसाहरी दोनों ही तरह के लोग खाना पसंद करते हैं. वर्तमान समय में मशरूम की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से हाल ही के वर्षाे में दूसरे बिजनेस की अपेक्षा कम समय में अधिक पैसा प्रदान करने वाला बिजनेस के रूप में पनम रहा है.

मशरूम का बिजनेस कैसे करें

आप सोच रही होगी की मशरूम का बिजनेस कैसे शुरू करें. आपको मशरूम की खेती करने से लेकर बेचने के बारे में कुछ भी पता नहीं है. इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि यह न तो बहुत ही जटिल और मेहनत वाला काम है. आप अपने घर पर ही थोड़ा-सा समय निकला बहुत ही आसानी से कर इसे सकती है.

यकीन करें, यह बहुत ही सरल और आसान है. इस बिजनेस को आप थोड़ी सी ट्रेनिंग लेकर घर पर ही शुरू कर सकती है और अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.

बड़े स्तर पर मशरूम की खेती करने के लिए बड़ी जगह और काफी पूंजी की आवश्यकता होती है, लेकिन आप एक छोटे से कमरे में बहुत ही कम पूंजी लगाकर इसकी शुरूआत कर मोटा मुनाफा कमा सकती हैं.

कमरे का तापमान 

आप के पास घर में छोटी सी जगह खाली है तो वहां से इसकी शुरूआत कर दें. ध्यान रखें, आप जहां मशरूम उगाना चाहती है उस कमरे का तापमान ठंडा होना चाहिए. कमरे का तापमान 20 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए. उस कमरे में सीधे सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचनी चाहिए. कमरे की आंद्रता (नमी) 60 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए.


लागत

मशरूम उगाने के लिए शुरूआत में आपको 4-5 हजार रूपए लगानी पड़ेगी और इस लागत में आप चार-पांच गुना लाभ कमा सकती हैं. क्योंकि एक बार पाॅलीथिन बैग में मशरूम के बीच उगाकर उसी से लगातार पांच बार तक फसल प्राप्त कर सकते हैं. पाॅलीथिन बैग में मशरूम के बीज डालने के बाद 20-22 दिन में पौधें में फूल आ जाते हैं जो मशरूम की फसल कहलाते हैं. जब मशरूम पूरी तरह खिल जाते हैं उन्हें तोड़ लिया जाता है. मशरूम तोड़ने के बाद उसी पाॅलिथिन बैग में दोबारा पानी डाल देने से 10-12 दिनों बाद फिर से फसल तैयार हो जाती है और इसी तरह यह प्रक्रिया पांच बार तक चलती रहती है. यानी एक बार की लागत में पांच बार का फायदा मिलता है.

Read This :-


कहां बिकेगा माल

मशरूम तैयार हो जाने के बाद इसे आप अपने घर के आसपास रहने वालो को सप्लाई दे सकती है. लोगों के जरूरत के हिसाब से एडवांस बुकींग भी कर सकती है. थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी से आप घर से इसकी बिकी कर सकती है. आस-पड़ोस के लोगों को पता हो जाने पर वह ताजे मशरूम के लिए आप से संपर्क कर सकते हैं. चाहे तो आप इसकी मार्केटिंग कर माॅल या बड़े दुकान पर सप्लाई दे सकती हैं.

कहां से मिलेगा कच्चा माल
आप सोच रही होगी कि यह सब तो ठीक है, लेकिन मशरूम की खेती के लिए बीज और आवाश्यक सामग्री कहां से मिलेगी. इसके लिए आप कृषि विज्ञान केन्द्र से संपर्क कर सकती हैं या बाजार से बीज आदि खरीद सकती हैं.

Read this :-

  1. Apollo Diagnosticcentre pathology services | अपोलो के साथ बिजनेस खर्च 3 से 5 लाख 
  2. Online MechanicServices | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal 

प्रशिक्षण जरूरी

मशरूम की खेती के लिए सामान्य प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, जो आप किसी भी संस्था में जाकर या किसी मशरूम उत्पादन करने वाले से सीख सकती है.

यदि आप व्यावसायिक स्तर पर मशरूम का उत्पादन शुरू करना चाहती है तो इसके लिए बेहतर है कि आप मशरूम की खेती वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए इसका प्रशिक्षण जरूर लें. अधिकांश कृषि महाविद्यालयों तथा कुछ निजी संस्थाओं द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाता है. आप थोड़ा सा समय निकाल कर घर पर ही मशरूम की खेती करके अपना बिजनेस शुरू कर सकती है.

फ्रेंड्स, आपको ब्लाॅग पसंद आया होगा. इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें, सब्रकाइब जरूर करें. ताकि बिजनेस से संबंधित अन्य वीडियो आप तक आसानी से पहंुचते. बिजनेस संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो ‘Business Mantra’ देख सकती है.