Plant Nursery Business | सब्जियों के पौधें की नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा | # Business Mantra - Business Mantra

Plant Nursery Business | सब्जियों के पौधें की नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा | # Business Mantra

#businessmantra #plantnurserybusiness

Plant Nursery Business | सब्जियों के पौधें की नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा | # Business Mantra

Plant Nursery Business | सब्जियों के पौधें की नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा | # Business Mantra


हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम नर्सरी से संबंधित बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है.
इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते हैं जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

फ्रेंड्स, हम बात कर रहे थे, नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा. यह सुनकर आपको लग रहा होगा ये भला कौन सा बिजनेस है.

फ्रेंड्स, आपने नर्सरी में फूल,. फल और शो प्लांट तैयार करने के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम नर्सरी में इन्हें उगाने की बात नहीं कर रहे है. हम बात कर रहे है, नर्सरी में सब्जियों के पौधे तैयार करने के बारे में.

आज सब्जियों के पौधें में प्राॅफिट को देख कर अनके किसान सब्जियों की खेती करने की बजाएं, सब्जियों के पौधों की नर्सरी तैयार करने में लग गए है. इससे उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है.


जिन लोगों के पास गांव या शहर में थोड़ी सी जमीन है, वे सब्जियों के पौधें की नर्सरी शुरू कर अच्छा लाभ पा सकते हैं. यदि जमीन नहीं है तो जमीन लीज पर लेकर भी इस कार्य को शुरू कर सकते हैं. जिन्हें खेती बाड़ी का अच्छा नाॅलेज है वे बड़ी आसानी से इसे कर सकते है,

जिन्हें इस बारे में कोई नाॅलेज नहीं है वे अपने यहां माली या नर्सरी तैयार करने वालों को रखकर नर्सरी शुरू कर सकते हैं. नर्सरी में पौधों को उगाने के लिए 70 से लेकर 100 सेल वाले प्लास्टिक सीडलिंग्स ट्रे का इस्तेमाल किया जाता है.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

सीजन के अनुसार टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, मिर्ची, भिण्डी आदि सब्जियों के पौधें नर्सरी में तैयार करके बेच सकते है, आजकल किसान बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती करने के लिए काॅमर्शियल नर्सरी से सब्जियों के पौधे लेना पसंद करते हैं.

इन्हें भी पढ़े :-
Plant Nursery Business | सब्जियों के पौधें की नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा | # Business Mantra


उनका मानना है कि नर्सरी में तैयार पौधें हेल्दी होने के साथ साथ इनकी ग्रोथ समान होती है. इन पौधों के खराब होने की आशंका खेत में बीज बो कर उगाएं गए पौधों के मुकाबले कम होती है. नर्सरी में तैयार पौधें किसानों को सस्ते भी पड़ते है और इससे समय की भी बचत होती है.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -


इस बिजनेस को शुरू करने के पहले अपने आसपास के उन बड़े किसानों से मिले, जो सब्जियों की खेती करते है. उन्हें अपने द्वारा तैयार किए जाने वाले पौधों के बारे में जानकारी दें. बड़े किसानों से पौधों की क्वालिटी के बारे में जाने, उनकी डिमांड के अनुसार पौधे तैयार करके उन्हें दे सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में सब्जियों के पौधों की सेल कर सकते हैं.

शहरों के पाॅश इलाके में लोगों में घरेलू गार्डन तैयार करने व घर में तैयार सब्जियों का शौक बढ़ा है. आप पाॅश इलाके में भी इन पौधों को आसानी से बेच सकते है. आजकल सब्जियों के पौधें की सेल आॅनलाइन भी हो रहे है. आॅन लाइन सेलिंग के लिए ई काॅमर्स साइट पर खुद को रजिस्टर्ड करके सब्जियों के पौधें के आॅर्डर पर सप्लाई दे सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े :-



Plant Nursery Business | सब्जियों के पौधें की नर्सरी में उगाएं प्राॅफिट का पौधा | # Business Mantra


खुद की वेबसाइट बना कर भी पौधों को सेल कर सकते हैं. अपने वेबसाइट पर पौधों के सेल के साथ-साथ आर्गेनिक खाद, केंचुए खाद, गार्डन के एक्युपमेंट आदि भी सेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. फ्रेंड्स, जमाने के साथ-साथ यदि अपने बिजनेस में बदलाव लाया जाएं तो समय के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन्हें भी पढ़े :-