Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh - Business Mantra

Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh



Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh
Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh

यदि आप लाकडाउन के दौरान किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार की जन औषधि योजना के तहत दवा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शहर हो या गांव दोनों जगह पर शुरू कर किया जा सकता हैं. मोदी सरकार इसके लिए मदद कर रही है.

Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh- हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा पर आपका स्वागत है. लाॅकडाउन के चलते सभी तरह के बिजनेस की हालत खराब हो रखी है. ऐसे में एक बिजनेस पर कोई इफैक्ट नहीं पड़ा वह है दवाई का बिजनेस.

हाईलाइट
  • ऐसे शुरू करें लाॅकडाउन में अपना बिजनेस
  • शहर या गांव में शुरू करें
  • सरकार करेगी 2.5 लाख की मदद
  • प्रति माह होगी 30 हजार तक की कमाई

Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh
यदि आप लाॅकडाउन  के दौरान किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार की जन औषधि योजना के तहत दवा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को शहर हो या गांव दोनों जगह पर शुरू कर किया जा सकता हैं. मोदी सरकार इसके लिए मदद कर रही है.



इस बिजनेस को शुरू करने में 2.5 लाख रूपयों का खर्च आएगा. इसे शुरू करने के लिए सरकार 2.5 रूपयो की मदद कर रही है. जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए आवेदन फाॅर्म जन औषधि जीओवी डाट इन पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. इसे भरने के बाद सील बंद लिफाफे में

सीईओ,
ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया (ठच्च्प्),
8वां तल, ब्लॉक ई-1, विडियोकॉन टावर, झंडेवालान एक्सटेंशन।
नई दिल्ली-110055.

के पते पर भेंजना है.

Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh

तीन कटेगरी
जनऔषधि केन्द्र खोलने के लिए सरकार द्वारा तीन कटेगरी बनाई गई है. जिसके द्वारा लोग लाभ ले सकते हैं.

पहली कैटेगरी में बेरोजगार फार्मास्टि, डाक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल पै्रक्टिशनर जनऔषधि केन्द्र खोल सकते हैं. दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्रायवेट अस्पताल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप जनऔषधि केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.



तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकार द्वारा नाॅमिनेट की गई एजेंसी जनऔषधि केन्द्र खोल सकती है. 
जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए किस प्रकार का निवेश नहीं करना होगा. जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए सरकार द्वारा 2.5 की सहायता राशि दी जाएगी.

Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh


किस तरह से मिलेगी 2.5 की मदद
जन औषधि केन्द्र योजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने के पहले आपको 1 लाख रूपयों की दवा खरीदनी होगी. सरकार द्वारा हर महिने के आधार पर इसे वापस कर दिया जाएगा.

मेडिकल स्टोर खोलने में फर्नीचर, रैक, फ्रीज, आदि पर 1 लाख का खर्च आएगा. सरकार द्वारा इसे छह महिनों में लौटा दिया जाएगा. कंप्युटर आदि पर आने वाले 50 हजार का खर्च भी छह माह में लौटा दिया जाता है. इस तरह से 2.5 लाख रूप्ये वापस मिल जाते हैं.

Read this :-






मेडिकल स्टोर से कैसे होगी कमाई
मेडिकल स्टोरर पर महिने में जितनी बिक्री होगी उस पर 10 प्रतिशत का इंसेटिव दिया जाएगा. यह इंसेटिव हर माह 10 हजार तक हो सकती है. यदि आप महिने में 1 लाख तक की सेल करते हैं तो 10 हजार रूप्ये मिल जाएंगे. यह राशि तब तक मिलती रहेगी जब तक की 2.5 लाख की राशि की लिमिट पूरी ना हो जाए. मेडिकल स्टोर से हर महिने 30 हजार तक की होगी कमाई.

                   

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है  Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकार पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करेें. मिलते है एक नए पोस्ट में न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

आपका पसंदीदा ब्लाग एप्प में डाउनलोड करें बिजनेस मंत्रा हिन्दी

वेबसाइट पर भी विजिट करें –  Business Maantra   Status Guru Hindi

Web - Lockdown me khole medical store | Sarkar de rahi 2.5 lakh

ड्स, जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. BusinessMantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  outube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।  

Women Business   Food Business     Business Ideas          Online Business                 Small Business            Grameen Business        

इन्हें भी पढ़े -