Top Small business ideas for rural areas in india | Business Mantra - Business Mantra

Top Small business ideas for rural areas in india | Business Mantra

Top Small business ideas for rural areas in india | Business Mantra


Top Small business ideas for rural areas in india | Business Mantra

 
गांव में रहने वालों को भी हर तरह के सामानों की आवश्यकता होती है. हर कोई शहर जाकर खरीददारी नहीं कर पाते है. ऐसे में यदि आप किसी रहे है तो गांव में बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यहां बताएं गए बिजनेस कम बजट से गांव में शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं शानदार मुनाफा

बिजनेस मंत्रा हिन्दी ब्लाग पर आपका स्वागत है. ग्रामीण बिजनेस आइडिया में जानकारी दे रहे हैं. कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जिन्हें करके लाखों रूपए की इनकम की जा सकती है. ग्रामीण युवाओं को इन बिजनेस के बारे में इन और इनसे होने वाले प्राॅफिट के बारे में जानकारी ना होने की वजह से वे इन बिजनेस को शुरू नहीं कर पाते है. 

गांव के युवा यदि अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो यहां कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिन्हें लो बजट में आसानी से शुरू किया जा सकता है. 

ये ऐसे बिजनेस है जिन्हें आप गांव में रहकर कर सकते है. इन बिजनेस को करने के लिए किसी तरह के अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता नहीं होगी. 


1111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111


बताएं गए बिजनेस को कैसे करना है? बिजनेस के लिए सामान कहां से लाना है? आदि बातों को जानने के लिए वीडियो में हमारे साथ अंत तक बनें रहे. 

आइए जानते है वे कौन कौन से बिजनेस है जिन्हें गांव में शुरू किए जा सकते है और उन बिजनेस से किस तरह प्रतिदिन हजारों रूपए की कमाई और महिने के लाखों रूपए की इनकम की जा सकती है


एल्मुनियम बर्तन का बिजनेस
गांव में किए जाने वाले बिजनेस में सबसे पहले आता है एल्मुनियम के बर्तन का बिजनेस. गांव में लोगों द्वारा एल्मुनियम के बर्तन का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है. एल्मुनियम के बर्तन वालों को देखकर आपके मन में इस बिजनेस को करने का विचार आया होगा, लेकिन जानकारी ना होने की वजह से इस बिजनेस को आप शुरू नहीं कर पाएं होगें. 


11111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111


एल्मुनियम के बर्तन का बिजनेस आप मात्र पांच हजार रूपए खर्च करके शुरू कर सकते है. 
एल्मुनियम के बर्तन बेचने वाले प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम आसानी से कर लेते है. आप भी इस बिजनेस को शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की कमाई कर सकते है.

एल्मुनियम के बर्तन कहां से लाना है और एल्मुनियम के बर्तनों का बिजनेस कैसे करना इस बारे में आगे पूरी जानकारी दे रहे हैं.  

दोस्तों पहले हम गांव में किए जाने वाले सभी बिजनेस के बारे में एक के बाद एक जान लेते है. 

स्टील के बर्तन का बिजनेस
दूसरे नंबर पर आता है स्टील के बर्तन का बिजनेस. गांव में स्टील के बर्तन का इस्तेमाल भी किया जाता है. जरूरत के हिसाब से लोग तो इन्हें खरीदते है साथ साथ तीज त्यौहारों के दौरान इसकी बिक्री काफी होती है. गांव में लोगों द्वारा शादी में गिफ्ट के देने के लिए भी स्टील के बर्तन खरीदें जाते हैं. स्टील के बर्तन को बिजनेस भी आप मात्र पांच हजार रूपए में शुरू किया जा सकता है.


11111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111


कपड़ों का बिजनेस
गांव में कपड़े का बिजनेस भी काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. गांव में काॅटन, सिंथेटिक या होजरी किसी भी क्वालिटी के रेडीमेड़ कपड़ें की बिक्री करके अच्छी कमाई की जा सकती है. रेडीमेड़ कपड़ों में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कपड़े बेच सकते हैं. इस बिजनेस को भी पांच हजार रूपए में शुरू किया जा सकता हैं.

ब्युटी प्रोडक्ट का बिजनेस
गांव में महिलाओं से संबंधित सौंदर्य प्रसाधन यानि ब्युटी प्रोडक्ट का बिजनेस भी आप कर सकते है. ब्युटी प्रोडक्ट में नेल पाॅलिस, चूड़ी, कंगन, कान के टाॅपस या बाली, झूमके, बिंदी, आर्टिफिसियल ज्वैलरी, मोती की माला, लिपिस्टक, पायल, अंगूठी, क्रीम, पाउडर आदि आइटम बेच सकते है. 


111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111


गांव में महिलाओं द्वारा सजने सवरने के लिए इन ब्युटी प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है. ब्युटी आइटम डेली बिकने वाला आइटम है. इस बिजनेस को भी आप पांच हजार रूपए में आसानी से शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है. 

प्लास्टिक के खिलौने का बिजनेस 
गांव में बच्चों के प्लास्टिक खिलौन खूब बिकते है. प्लास्टिक के खिलौन सस्ते होने की वजह से ग्रामीण अपने बच्चों के लिए इन्हें आसानी से खरीद लेते है. प्लास्टिक खिलौने में हाथी, घोड़ा, कुत्ता, कार, मोटर, बाॅल, बंसी, प्लास्टिक के बेडमिंटन, गुड्डे और गुड़ियां आदि विभिन्न तरह के प्लास्टिक के खिलौने लाकर बेच सकते हैं. प्लास्टिक के खिलौने का बिजनेस भी आप पांच हजार रूपए से शुरू कर सकते है.

प्लास्टिक के घरेलु आइटम का बिजनेस
गांव में प्लास्टिक के घरेलु आइटम का बिजनेस भी खूब चलने वाला बिजनेस है. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से प्लास्टिक के आइटम खरीदते है. प्लास्टिक के आइटम जैसे प्लास्टिक के प्लेट, कटोरी, कप, गिलास, मग, चम्मच, चाय छन्नी, आटा छन्नी, ट्रे, फोटो फेम, वाउल आदि घरेलु आइटम का बिजनेस किया जा सकता हैं. इस बिजनेस को भी आप पांच हजार रूपए में शुरू करके प्रतिदिन हजारों रूपए की कमाई आसानी से कर सकते है.


111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111111


जूते चप्पल का बिजनेस
गांव में आप पांच हजार रूपए में जूते चप्पल का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है. जूते चप्पल के बिजनेस में आप डेली इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक या रबड़ के जूते और चप्पल लाकर बेच सकते है. महिलाओं के लिए, पुरूषों के लिए और बच्चों के लिए आप जूते चप्पल बेच सकते है. इस बिजनेस में भी प्राॅफिट मार्जिन काफी अच्छा होता है. 

गांव में किए जाने वाले बिजनेस को कैसे करें
यहां बताएं गए इन बिजनेस को करने के लिए गांव में आपको कहीं भी दुकान किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है. इन बिजनेस को फेरी लगाकर कर आसानी से किया जा सकता हैं. गांव में एक ही जगह पर दुकान खोलकर बिजनेस करने की बजाएं घूम-घूम कर बिजनेस करने में कमाई अच्छी होती है. जब आप गांव में आवाज लगाते हएु लोगों के घर के सामने से निकलेंगे तो खरीदार स्वयं ही घर से बाहर निकल आएगें. 

फेरी लगाकर करें बिजनेस 
गांव में फेरी लगाकर बिजनेस करेंगे तो बिक्री भी अच्छी होगी और इनकम भी. आपके पास साइकिल है, मोटर साइकिल, हाथ ठेला है जो कुछ आपके पास है उसी पर अपनी दुकान शुरू कर दें. 

इस तरह से फेरी लगाकर आप एक ही गांव में नहीं आसपास के दूसरे गांवों में जाकर भी बिजनेस कर सकते हैं. इसके अलावा आसपास लगने वाले हाट बाजार और मेले में जाकर भी बिजनेस किया जा सकता है. 

माल कहां से लाएं
गांव में आप पांच हजार रूपए में छोटे स्तर पर किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए अपने सबसे नजदीकी शहर से माल खरीद कर लाएं. शहरों में होलसेल मार्केट होते है. 

वहां हर तरह के आइटमों के लिए कई दुकानें है. आप उन दुकानों से अपने हिसाब से होलसेल सामान खरीद कर लाएं. होलसेल सामान खरीदने पर यह काफी सस्ता पड़ता है और प्राॅफिट मार्जिन अधिक होता है.


           


बिजनेस टिप्स Business Mantra
गांव में बिजनेस शुरू करने पर आप कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखें.
  • - गांव में बिजनेस कर रहे है इसलिए वहां जिस तरह के सामान बिकते है उसी तरह के आइटम लाकर बेचें. गांव में लोगों के पास सीमित पैसा होता है, उसी से वे अपनी जरूरत का सामान ही खरीदते हैं. इसलिए गांव में जिन सामानों की डिमांड अधिक हो उसी तरह के सामान लाकर बेचें. 
  • - माल की क्वालिटी का ध्यान रखें. प्राॅफिट के चक्कर में क्वालिटी खराब लेकर आएगें तो हो सकता है पहली बार तो आपका सामान बिक जाएगा, लेकिन दूसरी बार आपसे कोई सामान नहीं खरीदेंगा.
  • - गांव में बिजनेस कर रहे है तो माल की सेलिंग पर ध्यान दें, प्राॅफिट मार्जिन पर नहीं. एक बार में ही बहुत अधिक प्राॅफिट कमाने के चक्कर में ना रहे. यदि प्राॅफिट मार्जिन कम मिल रहा है तो भी अपने सामान को बेच दे. क्योंकि जितनी अधिक सेलिंग होगी, कमाई भी उतनी अधिक होगी.
  • - माल हमेशा होलसेल मार्केट से एक साथ थोक में खरीदें. इससे यह सस्ता पड़ेगा और प्राॅफिट मार्जिन भी अच्छा होगा.
  • - सबसे जरूरी बात, कभी भी उधारी माल ना बेंचे. इसमें आपका माल तो बिक जाएगा, लेकिन इनकम जीरो होगी.

फ्रेंड्स आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिससे कम पैसों में गांव में शुरू किया जा सकें और उस बिजनेस से प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम हो तो यहां बताए गए बिजनेस में से किसी भी बिजनेस को शुरू करके आप प्रतिदिन हजारों रूपए और महिने में लाखों रूपए की इनकम कर सकते है. 

बिजनेस से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए 9039 8282 98 नंबर पर संपर्क करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इस वेबसाइट पर भी विजीट करें – www.businessmaantra.com


Read this :-



11111111111111111111111111111111111111111111

कोई टिप्पणी नहीं: