Women Business : Women Start from Home Boutique Business | महिलाएं घर से शुरू करें बुटीक बिजनेस (6) - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Women Business : Women Start from Home Boutique Business | महिलाएं घर से शुरू करें बुटीक बिजनेस (6)

Women Business, homebusiness, Boutique Business
Women Business : Women Start from Home Boutique Business | महिलाएं घर से शुरू करें बुटीक बिजनेस (6)




Boutique Business : Women Start from Home Boutique Business In Hindi | How To Start A Boutique Business Women Business


बिजनेस मंत्रा Business Mantra में आपका स्वागत है. मैं इसके माध्यम से महिलाओं के लिए बिजनेस Business और करियर Career के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे women business है जिसे महिलाएं women घर बैठे कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है.women business ideas (महिला बिजनेस आइडिया) के अंतर्गत महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस Business में मैं लेकर आई हूंBoutique Business (बुटीक बिजनेस). बुटीक Boutique का मतलब सिर्फ कपड़ों की कटिंग Clothing cutting या सिलाई stitch नहीं है, बल्कि यह कस्टमर Customer की पूरी पर्सनैलिटी Personality को निखारने का पर्यायBoutique Businessहै. यदि आप ऐसा करने में सफल होती है तो आप अपनेBoutique Business को ऊंचाईयों Heights तक पहुंचा सकती है.

कपड़ों clothes में आप कितना कुछ कर सकती है. उसकी डिजाइनिंग Designing, स्टाइलिंग styling, कलर काॅम्बीनेशन color combinations, कढ़ाई embroidery आदि से साधारण कपड़े को अनूठे परिधान में ढ़ाल देना ही बुटीक Boutique कहलाती है.




आप घरेलू महिला Domestic women है और अपनी रचनात्मकता को घर बैठे बिजनेस Gharbaithe Business के रूप में देना चाहती है तो बुटीक बिजनेस Boutique Business Ideas आपके लिए एक बेहतर कमाई का स्त्रोत साबित हो सकता है. Boutique Business हर वह महिला कर सकती जिसे डिजाइन, रंग, कट्स और फैशन में रूचि है.


बुटीक Boutique एक सफल बिजनेस है. बड़ें शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. बुटीक बिजनेस Boutique Business से जुड़ी हर पहलू और बारीकियों के बारे में जानना जरूरी है. तभी आप Boutique Business को चला सकती है. इसके लिए सिर्फ कारीगरों के भरोसे काम करना बड़ा मुश्किल होता है. यदि आप कारीगरो को डिल करने में सक्षम है तो अच्छी बात है. नहीं तो आप इससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स कर लें.

Read this :-

बुटीक बिजनेस की शुरूआत Start of boutique business

बुटीक बिजनेस Boutique Business की शुरूआत आप दो तरह से कर सकती है.
पहला, यदि आप छोटे पैमाने पर ही बुटीक बिजनेस Boutique Business करना चाहती है तो छह माह का डिजाइनिंग, टेलरिंग का कोर्स कर लें.

दूसरा, यदि आपका इरादा बड़े बुटीक खोलने का है तो काम की डिटेल स्टडी कर लें. इसके लिए एक साल का फैशन डिजाइनिंग व टेलरिंग कोर्स बेहतर रहेगा. कोर्स के बाद अपना Boutique Business चलाने के साथ-साथ नए दौर के डिजाइनों और फैशन पर लगातार नजर रखें.




बुटीक बिजनेस शुरूआत करें Start a boutique business

बुटीक बिजनेस Boutique Business आप घर से ही शुरू कर सकती है. इसके लिए बाजार में मंहगे किराए पर दुकान लेने की जरूरत नहीं, न ही इधर-उधर भागदौड़ करने की जरूरत है. आप अपने घर के किसी कोने से शुरू कर सकती है एक स्टाइलिश बुटीक.

Read this :-

  1. ChhotaBhim Store franchise | छोटा भीम के साथ बिजनेस
  2. HighPaying Jobs Without a Degree | बिना डिग्री पाये job 1 लाख तक कमाई 
  3. 5000में शुरू करें पोस्ट ऑफिस | Post Office Franchise In Hindi 

बुटीक बिजनेस में पूंजी की आवश्यकता Capital requirement in boutique business

हर किसी के दिमाग में यह बात आती है कि बुटीक Boutique Business शुरू करने के लिए काफी रूपयों की जरूरत होगी, यह बात सही है लेकिन आप Boutique Business को कम लागत में भी शुरू कर सकती है. शुरू में आप एक सिलाई मशीन, एक कारीगर और कुछ कच्चे माल जैसे धागे, बटन, फंेसी लेस, बाडर््स आदि खरीद कर शुरूआत कर सकती है. जैसे-जैसे काम बढ़ता जाएगा आप मटेरियलस और कारीगर बढ़ाती जाएं.

बुटीक बिजनेस में सफलता का राज Secrets of Success in Boutique Business

बुटीक बिजनेस Boutique Business आप छोटे स्केल पर करें या बड़े स्केल पर, यह तभी सफल हो सकता है, जब आप उसमें थोड़ा सा अपना अलग अंदाज डालने की कोशिश करेगी, जिससे आपके काम को खास पहचान मिले. यहीं आपकी सफलता का जरिया बन सकता है.

यदि आप इस क्षेत्र में पहचान बनाना चाहती है तो इस बात का ध्यान रखें, यह आपके लिए एक चैलेजिंग होगा. यदि आप पहनने वाले के स्टाइल को मेंटेन करके रखेगी तो वह आपकी रेगुलर कस्टमर बन जाएगी.

Read this :-


पाॅवर टिप्स / Business Tips

- बुटीक बिजनेस Boutique Business में सफलता के लिए और मार्केट में अपने काम की पहचान बनाने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं भी अपने कस्मर को देने की कोशिश करें.

- इस क्षेत्र में टाइम का ध्यान रखें. कस्टमर को दिए गए टाइम पर ड्रेस की डिलेवरी दें.

- सही मेजरमेंट लें. गलत मेजरमेंट लेने लेने पर डेªस की फीटिंग बिगड़ सकती है.

- कस्टमर की पसंद और इच्छा के अनुसार ही डेªस डिजाइन करें.

- फिटिंग व डिजाइन न आने पर कस्टमर को न्यू फैशन बता कर बेवकूफ बनाने की कोशिश न करें. 

आमदनी

Boutique Business की इनकम आपकी क्वालिटी पर डिपेंट करती है. इस बिजनेस में मार्केट में कोई फिक्स रेट नहीं है. आप अपने काम की क्वालिटी के हिसाब से चार्ज कर सकती है. यदि आप शुरूआत में स्माॅल स्केल पर बुटीक चालू कर रही है तो प्राॅफिट 20-30 परसेंट मिल सकता है. जैस-जैसे डिमांड बढ़ती जाएगी आप चार्ज बढ़ा सकती है. मार्केट में एक सूट की सिलाई के लिए 200 रूपये तो कहीं 500 रूपये है. अच्छे और नामी फैशन डिजाइनर के यहां तो इसके रेट हजार रूपए से आरम्भ होते है फिर डिजाइन और मटेरियल के अनुसार रेट बढ़ता जाता है. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)


इन्हें भी पढ़े:-
Aastha  Puja-Path     Panchang     Sanatana dharma        Tirtha Yatra    Tona Totka,   Astrology     Dharma-karma    Dharmik-Sthal        Jeevan Mantra    Feng Shui     vastu-shastra        Business Ideas        Women Business  Hindi Crime Story      Jobs      Status Guru Hindi,     Beauty Tips