refer and earn in hindi : घर बैठे पैसे कैसे कमाये : Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है आनलाइन अर्नमनी के बारे में. जो काफी इंटेस्टिंग है जिनके पास स्मार्टफोन है साथ ही उनकी नेटवर्किंग काफी अच्छी है. पार्ट टाइम में कुछ इनकम करना चाहते हैं. वे इसके द्वारा इंकम कर सकते हैं.
इसे स्टुडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, बेरोजगार कोई भी कर सकता है. यह मोबाइल द्वारा आनलाइन इनकम करने का सबसे इजी तरीका है. इसे करने के लिए घंटों अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. न ही अधिक सिर खपाने की.
इसके लिए कंपनी के प्रोडेक्ट, एप, वेबसाइट आदि के रेफर लिंक को डायरेक्ट अपने दोस्तों को शेयर कारना है या फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्यिुटर आदि सोशल साइट द्वारा उन तक पहुंचाना है. आपके द्वारा रेफर लिंक पर क्लिक करके जब कोई उस साइट पर पहुंचेगा या एप डाउनलोड करेगा या उस साइट पर बताएं सुविधा का लाभ लेगा तो आपको इसके बदले अच्छा कमीशन मिलेगा. इसके लिए किसी-किसी कंपनी द्वारा द्वारा काफी अच्छा कमीशन दिया जाता है. रेफर एण्ड अर्नमनी द्वारा आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल बहुत सारी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक से नेटवर्किंग बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर मौजूद यूजर का सहारा लेती है. जिसके बदलें में कंपनी प्रमोट करने वाले को कमीशन देती है. यह सब आॅनलाइन रेफर लिंक द्वारा होता है. कंपनी अपने किसी प्रोडेक्ट, वेबसाइट, एप आदि के प्रमोशन के लिए जो लिंक देती है वह टेªकिंग लिंक होती है. इससे उन्हें पता चल जाता है कि किस लिंक द्वारा ट्रैफिक आई है.
दरअसल बहुत सारी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक से नेटवर्किंग बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर मौजूद यूजर का सहारा लेती है. जिसके बदलें में कंपनी प्रमोट करने वाले को कमीशन देती है. यह सब आॅनलाइन रेफर लिंक द्वारा होता है. कंपनी अपने किसी प्रोडेक्ट, वेबसाइट, एप आदि के प्रमोशन के लिए जो लिंक देती है वह टेªकिंग लिंक होती है. इससे उन्हें पता चल जाता है कि किस लिंक द्वारा ट्रैफिक आई है.
सीधे शब्दों में हम कह सकते हैं कंपनी अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है. ताकि वह अपने प्रोडेक्ट को उन्हें बेच सके. समझ लें यह सब एफिलिएट मार्केटिंग जैसा ही है.
इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनियां है जो इस तरह के रेफर लिंक द्वारा खुद को प्रमोट कर रही है. इनमें से बहुस सारी कंपनियां माइक्रो इनकम देती है. जहां लंबे समय तक काम करने पर भी खास इनकम नहीं होती. ऐसे माइक्रो इंकम देने वाली साइट पर काम करने का कोई मतलब नहीं. इनके चक्कर में ना पड़े.
Read this :-
यहां हम कुछ ऐसी कंपनियों व एप के बारे में जानकारी दें रहे हैं जो रेफर लिंक शेयर करने पर अच्छा पैसा देती है. जहां से आप अच्छी इंनकम कर सकते हैं. आइए देखते है वे कौन-कौन सी कंपनियां है जिनके माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है.
सीटी बैंक
सीटी बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड के कस्टमर की संख्या बढ़ाने के लिए रेफर स्किम शुरू किया गया है. पांच रेफर करने पर बैंक द्वारा 1999 रूपए देती है. यानी प्रति रेफर पर लगभग दो हजार रूपए. लिंक रेफर करने पर जब कोई साइनअप करता है तो आपको अपना कमीशन मिल जाएगा. भले ही वह बैंक का प्लान ले या ना लें.
उबेर दोस्त
उबेर कैब को ड्राइवर की आवश्यकता है. उबेर कैब ने एक एप लाॅच किया है. जिसका नाम है उबेर दोस्त. इसमें साइनअप करके आप अपने पहचान वाले ड्राइवर को रेफर करते हैं. तो कंपनी आपको पैसा देगी. बताया जाता है कि कई लोग लाखों रूपए इससे कमा चुके हैं.
उबर कैब की सेवा लेने वालो को रेफर करने के बदले में कंपनी द्वारा 150 रूपए दिए जाते है. इसके साथ ही अगली तीन टाइम की राइडिंग पर 50 और 25 रूपए की छूट भी देते हैं.
ओला कैब एप Ola Cab app
इसी तरह ओला कैब द्वारा भी लोगों को कमाने का मौका दिया जा रहा है. ओला एप डाउनलोड करते ही सौ रूपए का कूपन कंपनी द्वारा दिया जाता है. दोस्तों को ओला कैब एप रेफर करने पर उनके द्वारा डाउनलोड किए जाने पर सौ व दौ का कूपन दिया जाता है. कूपन की रकम राइडिंग बिल में से कटवा सकते हैं.
मेकमाईट्रिप
यह एक फेमस ट्रैवलिंग कंपनी है. मेक मई ट्रिप के रेफर एण्ड अर्न प्लान में शामिल होकर 7 सौ रूपए प्रति रेफर पर कमा सकते हैं. यहां आप हर माह 7 हजार रूपए तक की कमाई कर सकते हैं.
यात्राडाॅटकाॅम
यात्राडाॅटकाॅम भी फेमस टैªवलिंग कंपनी हे. वह ट्रैवल एडवाइजर बननें का मौका दे रही है. इनके प्लान को रेफर करने पर कमीशन के साथ अनेक तरह के रिवार्ड एवार्ड जीतने का भी मौका मिलेगा. यात्राडाॅटकाॅम के ट्रैवल स्किम को रेफर करके प्रति दिन हजारों रूपए कमा सकते हैं.
Read this :-
Read this :-
भीम एप
केन्द्र सरकार द्वारा भीम नामक एप कैशलेस लेन-देन के लिए शुरू किया गया है इसकी तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है, भीम एप एक ऐसा एप है. जिसके द्वारा कैशलेस लेनदेन के साथसाथ कमाई भी कर सकते हैं. यदि कोई इस एप को रेफर करता है तो उसे अलग से लाभ मिलेगा. यदि कोई एक व्यक्ति को जोड़ता है उसके द्वारा एप से तीन बार ट्रांजेक्सन करने पर रेफर करने वाले को 10 रूपए मिलगे है. इस तरह से यदि कोई भी एक दिन में कम से कम 20 लोगों को रेफर करके 200 रूपए तक आप कमा सकता है.
आईसीआईसी बैंक
आईसीआईसी बैंक द्वारा ई-वायलेट सेवा शुरू की है. दोस्तों को ई-वायलेट सेवा के बारे में जानकारी रेफर करने पर 50 रूपए मिलते हैं. इसके द्वारा रोजाना 250 रूपए तक कमा सकते हैं.
युसी न्यूज
युसी न्यूज एक न्यूज ब्राउजर है. जो काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. युसी न्यूज के रेफर एण्ड अर्न के प्रोग्राम द्वारा युसी न्यूज एप डाउनलोड करके हजारों रूपए कमा सकते हैं. इसके साथ ही युसी न्यूज पर न्यूज पढ़कर भी रोजाना दो से पांच डाॅलर कमा सकते हैं. युसी न्यूज ब्राउजर अलीबाबाडाॅटकाॅम का प्रोडेक्ट है. इस पर आप विश्वास कर सकते हैं.