21 laghu udyog Ideas in Hindi, लघु उद्योग लिस्ट, Small Business Ideas Hindi | Business Mantra - Business Mantra

21 laghu udyog Ideas in Hindi, लघु उद्योग लिस्ट, Small Business Ideas Hindi | Business Mantra

21 laghu udyog Ideas in Hindi, लघु उद्योग लिस्ट, मशीन की मदद से शुरू करें लधु उधोग 

 21 laghu udyog Ideas in Hindi, लघु उद्योग लिस्ट, Small Business Ideas Hindi, Business Mantra. आज सभी लोग अपना खुद का बिजनेस own business ideas या लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं लेकिन सभी के पास बजट नहीं होते हैं. ऐसे में वह अपना छोटा और कुटीर उद्योग शुरू नहीं कर पाते हैं. जिनके पास बजट है लेकिन जानकारी के अभाव में लघु उद्योग laghu udyog शुरू नहीं कर पाते है. 

यदि आप लघु उद्योग laghu udyog शुरू करना चाहते है आपको अपनी रुचि और आवश्यक पूंजी के आधार पर लघु उद्योग शुरू करना चाहिए. लघु उद्योग कैसे शुरू करें 2023, लघु उद्योग कैसे लगाएं, कम लागत में लघु उद्योग, गृह उद्योग कैसे शुरू करें, लघु उद्योग बताओ, laghu udyog kaise suru kare, लघु उद्योग लिस्ट, घर बैठे उद्योग, लघु उद्योग मशीन, ग्रामीण क्षेत्र के लिए लघु उद्योग, कुटीर उद्योग कैसे शुरू करें, ग्रामीण लघु उद्योग. आइए हम कुछ लाभदायक लघु उद्योग लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। 




laghu udyog, laghu udyog Ideas in Hindi, लघु उद्योग लिस्ट, लधु उधोग



    21 laghu udyog Ideas in Hindi, लघु उद्योग लिस्ट, मशीन की मदद से शुरू करें लघु उद्योग | हलो फ्रेंड्स, आप देख रहे है Business Mantra Blog. Business Mantra Blog पर आपका स्वागत है. New Business Ideas न्यू बिजनेस आइडिया के अंतर्गत आज हम कुछ ऐसे लधु उधोग 21 लघु उद्योग laghu udyog के बारे में जानकारी दे रहे है. लघु उद्योग laghu udyog जिन्हें आप एक छोटी मशीन की मदद से शुरू कर सकते है. इन मशीनों को चलाना काफी आसान है. इन मशीनों की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इन्हें आप अकेले चला सकते है. नए साल में आप किसी उधोग को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो यहां बताएं 21 लघु उद्योग laghu udyog में से किसी भी उधोग को शुरू कर सकते है.

    स्लीपर मेकिंग  Slipper Making Business

    लघु उद्योग laghu udyog के अंतर्गत आप स्लीपर मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है. स्लीपर बनाने वाली मशीन फूल ऑटोमेटिक, सैमी ऑटोमेटिक या हैंड मशीन मार्केट में उपलब्ध है. इन मशीन की मदद से आप स्लीपर उधोग को आसानी से शुरू कर सकते हैं.

    ईट मेकिंग उधोग Brick Manufacturing Business

    लघु उद्योग laghu udyog के अंतर्गत आप ईट मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है. आजकल मिट्टी से तैयार ईट की बजाएं सीमेंट से तैयार ईट की डिमांड बढ़ी है. सीमेंट के ईट बनाने वाली मशीन मार्केट में बिकने लगी है. मशीन की मदद से आप मिट्टी या सीमेंट से ईट उधोग शुरू कर सकते है.

    प्लेट मेकिंग उधोग  Paper Plate Manufacturing

    लघु उद्योग laghu udyog के अंतर्गत आप प्लेट मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है. प्लेट भी कई साइज और प्रकार के होते है. इसे तैयार करने के लिए भी मार्केट में ऑटोमेटिक और सैमीऑटोमेटिक मशीनें उपलब्ध है.

    गिलास मेकिंग लघु उद्योग

    लघु उद्योग laghu udyog में आप गिलास मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है. गिलास मेकिंग उधोग दो तरह से कर सकते है. पहला है सिर्फ कागज, प्लास्टिक या थामोकाॅल से गिलास तैयार करना. और दूसरा है पानी से भरें हुए गिसाल तैयार करना. इन दोनों के लिए अलग अलग मशीनें होती है. इसलिए गिलास उधोग शुरू करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें उसी के बार इसे शुरू करें.

    रूई बत्ती लघु उद्योग

    लघु उद्योग laghu udyog में आप रूई बत्ती मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है. रूई की बत्ती दो तरह की होती है एक गोल और दूसरी लंबी. इन्हें भी आप मशीन की मदद से तैयार कर सकते है.

    आटा चक्की Atta Chakki Udyog Plan

    लघु आटा उधोग शुरू कर सकते है. गेंहू के साथ साथ आप मक्का, ज्वार, बाजरा, चना और चावल का आटा भी तैयार कर सकते है.


    रोटी मेकिंग Roti Making Business

    रोटी मेकिंग उद्योग शुरू कर सकते है. आजकल तैयार रोटी की काफी डिमांड है. शहरों में छोटे बड़े होटलों से लेकर रेस्टोरेंट, होस्टल और कैंटीन वाले ऑर्डर देकर रोटी मंगवा रहे है. आप किसी भी शहर में रोटी मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है. इसके लिए भी ऑटोमेटिक या सैमीऑटोमेटिक मशीन मार्केट में उपलब्ध है. ऑटोमेटिक मशीन में आटा और पानी डाल दो, रोटियां तैयार हो जाती है.

    पाॅटेटो चिप्स लघु उद्योग

    पाॅटेटो चिप्स उद्योग शुरू कर सकते है. मार्केट में पाॅटेटो चिप्स की काफी डिमांड है. डिमांड को देखते हुए आप पाॅटेटो लघु उद्योग शुरू कर सकते है.

    तेल रिफाइनरी लघु उद्योग

    तेल रिफाइनरी उद्योग laghu udyog शुरू कर सकते है. आजकल तेल निकालने के लिए छोटी मशीन भी आ गई है. इसे छोटी सी जगह पर फीट किया जा सकता है. छोटी मशीन की मदद से आप लधु तेल रिफाइनरी उधोग शुरू कर सकते है.

    पशु केटेल लघु उद्योग Cattle Chocolate Udyog 

    आजकल गांव में पशु आहार की काफी डिमांड है. इसकी डिमांड को देखते हुए गांव में या आसपास पशु केटेल उधोग शुरू कर सकते है.


    पाॅपकाॅर्न लघु उद्योग

    पापकाॅर्न उद्योग शुरू कर सकते है. पापकाॅर्न मशीन को आप मार्केट से खरीद सकते हैं.


    जूस पैकिंग उधोग

    मशीन की मदद से आप जूस पाउच पैकिंग उद्योग शुरू कर सकते है. 

    पानी के पाउच उधोग water pouch business

    जूस पैकिंग की तरह पानी के पाउच पैकिंग उद्योग शुरू किया जा सकता है. 

    सॉस पाउच उद्योग Tomato Sauce Pouch Packing Business 

    लघु उधोग में आप शाॅस पाउच उद्योग शुरू कर सकते है.

    सेलो टेप मेकिंग उधोग cello tape manufacturing Business

    लघु उद्योग laghu udyog में आप सेलो टेप मेकिंग उद्योग शुरू कर सकते है.

    मसाला लघु उद्योग

    छोटे मशीन की मदद से आप मसाला उद्योग शुरू कर सकते है.

    बिंदी मेकिंग लघु उद्योग

    बिंदी मेकिंग उद्योग शुरू कर सकते है.



    अगरबत्ती मेकिंग लघु उद्योग

    लघु उद्योग में अगरबत्ती उद्योग शुरू कर सकते है. अगरबत्ती तैयार करने वाली मशीन भी मिलती है. आप मशीन की मदद से अकेले ही अगरबत्ती उद्योग शुरू कर सकते है. 

    हेयर बैंड लघु उद्योग

    हेयर बैंड मेकिंग उद्योग शुरू कर सकते है. हेयर बैंड बनाने वाली मशीन मार्केट में उपलब्ध हैं.

    कपूर मेकिंग लघु उद्योग

    लघु उद्योग laghu udyog के अंतर्गत कपूर मेकिंग उधोग शुरू कर सकते है.

    अचार लघु उद्योग

    लघु उद्योग laghu udyog के अंतर्गत आप अचार उद्योग शुरू कर सकते है. विभिन्न प्रकार के अचार जैसे गाजर, आम, नींबू आदि को काटने के लिए कटर मशीन, मसालों को पीसने के लिए ग्राइंडर मशीन और सभी सामाग्री को अचार में एक साथ मिलाने के लिए मिक्स मशीन की आवश्यकता होती है. सामाग्री को जार करके उन्हें जार में पैक करने

    पापड़ उधोग Papad laghu Udyog 

    लघु उद्योग laghu udyog के अंतर्गत आप पापड़ उधोग शुरू कर सकते है. 

    यहां बताएं गए लघु उद्योग laghu udyog  शुरू करने के लिए इन मशीनों को आप मार्केट से खरीद सकते है. इन मशीनों की कीमत साइज और प्रोडेक्सन की कैपेसिटी के आधार पर है. कुछ मशीनें ऑटोमेटिक है तो कुछ सेमीऑटोमेटिक है. मशीनों के बारे में और जानकारी चाहिए तो दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें. Mob. 9039828298

    FAQ


    Q.1 घर बैठे कौन सा लघु उद्योग करें?

    Ans. बहुत सारे लघु उद्योग है जिन्हें घर बैठे किया जा सकता हैं.
    1. चिप्स और पापड़ लघु उद्योग
    2. अचार लघु उद्योग
    3. लिफाफा लघु उद्योग
    4. मसाला लघु उद्योग 
    5. अगरबत्तियां लघु उद्योग
    6. मोमबत्ती लघु उद्योग

    Q.2 गांव में कौन सा लघु उद्योग लगाएं?

    Ans. बहुत सारे लघु उद्योग है जिन्हें गांव में किया जा सकता हैं.
    1. चप्पल लघु उद्योग
    2. डेयरी लघु उद्योग 
    3. मुर्गी लघु उद्योग
    4. बकरी पालन
    5. भेड़ पालन
    6. मछली पालन
    7. गो काष्ठलघु उद्योग
    8. पशु आहार लघु उद्योग

    Q.3 सबसे अच्छा लघु उद्योग कौन सा है?

    Ans. सभी लघु उद्योग अच्छे हैं. लेकिन सबसे अच्छा लघु उद्योग वहीं है जिसकी जानकारी आपको हैं. जिसमें आपकी रूचि हो कौशल हो.


    फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है  मशीन की मदद से शुरू करें ये 21 लघु उद्योग laghu udyog, laghu udyog list,  लघु उद्योग laghu udyog कैसे शुरू करें के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकत होगी, एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ Business Mantra Blog. गुड बाय टेककेयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)



     

    1 टिप्पणी:

    Udyam Registrar Certificate ने कहा…

    Your blog is amazing, thanks for sharing with us. keep posting

    MSME Certificate
    udyam registration Online
    udyam registration
    MSME Registration